हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़। खैर रोड स्थित पर्यटन स्थल श्री खेरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में इस वर्ष विराट मेला देवछठ-2025 का आयोजन भव्य रूप से होने जा रहा है। यह आयोजन श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति द्वारा 29 अगस्त से 7 सितंबर तक किया जाएगा। इस मेले का मुख्य आकर्षण 4 सितंबर से शुरू होने वाला तीन दिवसीय कुश्ती दंगल होगा, जो प्रतिदिन शाम 4 बजे से मध्यरात्रि तक चलेगा।
खेल महोत्सव आयोजन समिति के प्रभारी लतेश चौधरी ने जानकारी दी कि सिद्धपीठ खेरेश्वर धाम में आयोजित होने वाला यह दंगल 4, 5 और 6 सितंबर को होगा। प्रत्येक दिन पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्ती की शुरुआत प्रशासनिक अधिकारी एवं सम्मानित प्रतिनिधियों द्वारा की जाएगी। इस बार आसपास के सभी अखाड़ों को आमंत्रित किया गया है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से नामी-गिरामी पहलवान शामिल होंगे।
दंगल संयोजक कंछी पहलवान ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता खुली रहेगी और कांटा कुश्ती मुख्य आकर्षण होगी। महिला पहलवानों को भी आमंत्रित किया गया है। आयोजन प्रभारी लतेश चौधरी ने कहा कि 6 सितंबर को होने वाले अंतिम मुकाबले के विजेता को “खेरेश्वर धाम केसरी” की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही खेल महोत्सव आयोजन समिति के उप प्रभारी नितेश उपाध्याय और ऋषि शर्मा ने बताया कि मेले में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर समिति अध्यक्ष गेहराज सिंह, महामंत्री ऋषि ओम शर्मा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान, जितेंद्र चौधरी, मुख्य सलाहकार पंकज धीरज, गौरव अग्रवाल राधे, नीलेश उपाध्याय, राजकुमार चौधरी, प्रहलाद गिरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।