हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
मुख्य संवाददाता ।
अलीगढ़। सीएम ग्रिड योजनांतर्गत स्वर्ण जयंती नगर की 100 फुटा रोड पर सड़क चौड़ीकरण के कार्य ने अब रफ्तार पकड़ ली है। लंबे समय से यहां भवन स्वामियों द्वारा सड़क के बाहर पार्क, बगीचे और पार्किंग बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था, जिससे सड़क चौड़ीकरण, नाला एवं यूटिलिटी लाइन का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा था। नगर निगम द्वारा बार-बार समझाइश देने और संवाद करने के बावजूद कई स्वामी अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार नहीं हुए।
शुक्रवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के नेतृत्व में नगर निगम संपत्ति विभाग, प्रवर्तन दल और निर्माण विभाग की संयुक्त टीमों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। निगम का महाबली चलाकर कई स्थायी अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। अतिक्रमण हटने के बाद सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। इस कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों में भी उत्साह देखा गया, क्योंकि अब उन्हें एक बेहतर और आधुनिक सड़क मिलने जा रही है।
नगर आयुक्त ने बताया कि स्वर्ण जयंती नगर की यह 100 फुटा रोड वर्ल्ड क्लास मानकों पर विकसित की जाएगी। सड़क पर सोलर स्ट्रीट लाइटें, लैंडस्कैपिंग, आधुनिक फुटपाथ, वर्षा जल निकासी व्यवस्था तथा सजावटी पौधों की फुलवारी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सड़क शहर की अन्य सड़कों के लिए नजीर बनेगी और नागरिकों को एक नई पहचान देगी।
निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि राहगीरों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि अवैध कब्जों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शहर की प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाकर ही उनका विकास किया जाएगा।