हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
रेट्रोफिट शौचालयों पर जोर
अलीगढ़, 01 सितम्बर 2025। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में शौचालयों की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता पर विशेष बल दिया गया। डीपीआरओ यतेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में 1,97,673 शौचालयों को रेट्रोफिट किया जाना है। इनमें से 71,317 पूरे हो चुके हैं, जो 36.08% प्रगति दर्शाता है। इसके लिए 52.20 लाख रुपये स्वच्छ भारत कोष में उपलब्ध हैं।

सामुदायिक शौचालयों की समीक्षा
बैठक में बताया गया कि 852 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्मित हैं। इनमें से 726 क्रियाशील हैं, जबकि 127 अक्रियाशील पाए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बंद शौचालयों की कमी तुरंत दूर की जाए और उन्हें पुनः चालू किया जाए।
ओडीएफ प्लस ग्रामों का सत्यापन
जिले के 1121 ग्रामों में से 1109 ग्राम ओडीएफ प्लस घोषित हो चुके हैं। इनमें से 735 ग्रामों का प्रथम सत्यापन जनपद स्तरीय समिति द्वारा किया गया है, शेष ग्रामों का सत्यापन जारी है। डीएम ने कहा कि स्वच्छता मॉडल को हर ग्राम में मजबूती से लागू किया जाए।

धर्मशालाओं, होटल व होमस्टे में स्वच्छता
ग्रामीण क्षेत्रों में धर्मशालाओं, होटल और होमस्टे में स्वच्छता बनाए रखने के लिए पर्यटन विभाग के सहयोग से सूची तैयार की गई है। डीएम ने निर्देश दिया कि इन प्रतिष्ठानों में ठोस अपशिष्ट, ग्रे वाटर और मल कीचड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उप-समिति गठित की गई है।
व्यक्तिगत शौचालय निर्माण लक्ष्य
वित्तीय वर्ष 2025-26 में 11,768 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का लक्ष्य है। इनमें से 1,829 की स्वीकृति दी जा चुकी है, जबकि 4,107 प्रस्ताव लंबित हैं। जिलाधिकारी ने गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए जल्द अनुमोदन और निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में डीडीओ आलोक आर्य, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी समेत सभी बीडीओ और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।















