• Home
  • Delhi
  • शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान की जमीन खरीद पर होगी जाँच शुरू
Image

शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान की जमीन खरीद पर होगी जाँच शुरू

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी और अभिनेत्री सुहाना खान हाल ही में महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक महंगी जमीन खरीद को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। सुहाना ने 30 मई 2023 को अलीबाग के थल गाँव में लगभग 12.91 करोड़ रुपये की कृषि भूमि खरीदी थी। यह जमीन मुंबई के खोटे परिवार (कफ परेड निवासी) से खरीदी गई थी और इसके लिए करीब 77.46 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान भी किया गया।

अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह सौदा महाराष्ट्र सरकार के कृषि भूमि खरीद नियमों के अनुसार हुआ है या नहीं। दरअसल, महाराष्ट्र में कृषि भूमि केवल उन्हीं व्यक्तियों को बेची जा सकती है, जो किसान माने जाते हैं। इसलिए स्थानीय प्रशासन ने इस पूरे मामले की जाँच के आदेश दिए हैं। अलीबाग के तहसीलदार से रिपोर्ट माँगी गई है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि खरीद-फरोख्त के दौरान सभी कानूनी नियमों और आवश्यक अनुमतियों का पालन किया गया था या नहीं।

भारत में कृषि भूमि खरीदने के नियम

भारत में कृषि भूमि खरीदने के नियम राज्यवार अलग-अलग होते हैं। कई राज्यों में यह प्रक्रिया बेहद सख्त है।

  • किसान होना अनिवार्य: महाराष्ट्र जैसे राज्यों में केवल किसान ही कृषि भूमि खरीद सकता है। इसके लिए खरीदार के पास पहले से कृषि भूमि होनी चाहिए।
  • 7/12 उतारा आवश्यक: खरीदार के नाम पर पहले से कृषि भूमि दर्ज होनी चाहिए, जिसका रिकॉर्ड “7/12 उतारा” (जमीन से जुड़ा आधिकारिक दस्तावेज) में देखा जाता है।
  • किसान प्रमाण पत्र: अगर व्यक्ति किसान है, तो उसे स्थानीय राजस्व विभाग से किसान प्रमाण पत्र प्राप्त करना पड़ता है। इसके लिए पहचान पत्र और जमीन से जुड़े दस्तावेज जमा करने होते हैं।
  • परिवार के आधार पर पात्रता: कई मामलों में अगर परिवार का कोई सदस्य किसान है, तो उसी आधार पर भी कृषि भूमि खरीदी जा सकती है।

विवाद की जड़

सुहाना खान की जमीन खरीद पर विवाद इसलिए उठा है क्योंकि वह पेशे से अभिनेत्री हैं और यह सवाल उठ रहा है कि क्या उन्होंने जमीन खरीदने के लिए किसान का दर्जा लिया था। अब प्रशासन की जाँच यह तय करेगी कि उनकी खरीद कानूनी है या नियमों के उल्लंघन के तहत हुई है।

Releated Posts

पाकिस्तान: पीटीआई में बड़ा बवाल, गिलगित-बाल्टिस्तान के सीएम समेत 11 विधायक निष्कासित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में एक और बड़ा राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। गिलगित-बाल्टिस्तान के…

साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज, रात 9:58 बजे दिखेगा अद्भुत नजारा

आज रात 7 सितंबर को साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। रात 9:58 बजे से शुरू…

संसद परिसर में भाजपा सांसदों की कार्यशाला शुरू, पीछे की सीट पर बैठे पीएम मोदी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। रविवार को संसद परिसर में भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत…

फर्जी आधार कार्ड सॉफ्टवेयर बेचने वाला जयवीर गंगवार गिरफ्तार

लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। एसटीएफ ने बरेली से जयवीर गंगवार नामक युवक को गिरफ्तार किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top