हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
विद्यालय में निदेशक श्री महक सिंघल का भव्य अभिनंदन
विद्यालय प्रांगण में आज उल्लास और गर्व का अद्भुत वातावरण देखने को मिला, जब निदेशक महोदय श्री महक सिंघल का पूरे हर्षोल्लास से स्वागत किया गया। हाल ही में उन्हें अलीगढ़ क्लब का मुख्य कार्यकारी सदस्य निर्वाचित किया गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न केवल विद्यालय का मान बढ़ाया, बल्कि संपूर्ण क्षेत्र को भी गौरव प्रदान किया।

स्वागत में उमड़ा उत्साह
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री अंजू राठी द्वारा माल्यार्पण से हुआ। इसके बाद समन्वयक सुश्री सीमा शर्मा और सुश्री दीप्ति भारद्वाज ने पटका पहनाकर उनका सम्मान किया। सुश्री कविता सिंघल ने तिलक कर शुभकामनाएँ अर्पित कीं। इस अवसर पर ममता शर्मा, नेहा अग्रवाल, बबिता वर्मा और रिचा शर्मा सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुष्प अर्पित कर अपनी खुशी व्यक्त की।
प्रेरणा और गर्व का क्षण
श्री महक सिंघल ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार और समाज का विश्वास है। उन्होंने विद्यालय और क्षेत्र के छात्रों को शिक्षा और संस्कार की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प भी दोहराया।
भविष्य के लिए शुभकामनाएँ
पूरे विद्यालय प्रांगण में उल्लास का वातावरण छाया रहा। सभी ने श्री महक सिंघल को इस सफलता पर शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने इसे प्रेरणादायी क्षण बताया, जिसने विद्यालय के गौरव को और बढ़ा दिया।













