अलीगढ़। खिरनी गेट स्थित बिट ग्रुप ऑफ एजुकेशन संस्थान के सभागार में आयोजित आपातकालीन प्राथमिक उपचार कौशल प्रतियोगिता में कु. डिंपल ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा और मेहनत का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में कु. कुनाल गौर द्वितीय, कु. दिव्या तृतीय, कु. विशाखा चतुर्थ और कु. नौरीन पंचम स्थान पर रहीं। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित और सही प्राथमिक उपचार देने की दक्षता, तत्परता और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के निदेशक मनीष बिट और निदेशिका रूचि शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि बढ़ती स्वास्थ्य आपात स्थितियों को देखते हुए ऐसे कौशल का होना अति आवश्यक है। उन्होंने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान करते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल उनकी व्यक्तिगत दक्षता बढ़ाती है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य सुरक्षा को भी मजबूत बनाती है। निदेशक ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे इस तरह की कौशल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने ज्ञान और व्यवहारिक दक्षता को और निखारें।

नेशनल हेड प्रशान्त शर्मा और जी.एन.एम. अंजली ने भी प्रतिभागियों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कौशल जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रतियोगिता में छात्रों ने त्वरित निर्णय क्षमता, सही तकनीक और संयम के साथ आपातकालीन स्थितियों में कार्य करने की कला दिखाई।
इस अवसर पर सुमित तोमर, पूजा गुप्ता, जागृति शर्मा, ईशा माहौर, हिमांशी सैनी, अपर्णा वार्ष्णेय, भावना, अंजली, दिलीप, हरीश और आकाश सहित अनेक शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता ने युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता और आपातकालीन कौशल को बढ़ावा दिया। #बिट परिवार की तरफ़ से विजयी प्रतिभागियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ दी गईं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
प्रतिभागियों की सफलता ने यह साबित कर दिया कि जब युवा शक्ति हुनर और अभ्यास में निपुण हो, तो कोई भी चुनौती उन्हें रोक नहीं सकती और उनके सपनों को साकार होने में समय नहीं लगता।













