• Home
  • UP
  • दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, सात युवक डूबे-एक युवक को बचाया, शेष को तलाशने का काम जारी
Image

दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, सात युवक डूबे-एक युवक को बचाया, शेष को तलाशने का काम जारी

आगरा। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान आगरा में कोहराम मच गया। प्रतिमा को विसर्जित करते समय सात युवक नदी में डूब गए। इनमें से एक युवक को बचा लिया गया, जबकि छह युवकों को तलाशने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
हादसा आगरा की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के डूंगरवाला गांव के पास से बह रही नदी में हुआ। कुसियापुर गांव में राम नवमी के बाद गांव के लोग दुर्गा प्रतिमा को नदी में विर्सजित कर रहे थे। महिलाएं और अन्य लोग तो नदी किनारे ही रह गए, लेकिन सात युवक प्रतिमा को लेकर गहरे पानी में चले गए। नदी में आए तेज बहाव के चलते सातों युवक डूबने लगे। तभी मौके पर पहुंची पुलिस और गांव के लोगों ने किसी तरह एक युवक को नदी से निकाल लिया। हालांकि नदी से निकाले युवक की हालत गंभीर बनी हई है।


-यह युवक नदी में डूबे
सचिन व महावीर पुत्र रामवीर सिंह, ओके पुत्र किशन सिंह, भगवती पुत्र मुरारीलाल, हरेश पुत्र यादव क साथ ही गगन और ओमपाल बताए गए हैं। सभी युवक कुसियापुर गांव के रहने वाले हैं।


-लोगों ने किया रोड जाम
हादसे के बाद लोगों ने रेस्क्यू में देरी का आरोप लगाते हुए रोड जाम कर दिया। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को लगाया, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। अब प्रशासन ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को लगाया है। मौके पर जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद हैं।


-प्रतिमा को विसर्जित करना था ऊंटगन नदी में
दरअसल इस प्रतिमा को ऊंटगन नदी में विसर्जित करना था। डीसीपी अतुल शर्मा ने बताया कि प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए पुलिस ने ऊंटगन नदी के पुल के नीचे स्थान बनाया हुआ है। पहले यह लोग प्रतिमा को लेकर ऊंटगन नदी पहुंचे। यह लोग प्रतिमा को नदी के बीच में विसर्जित करना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने के रोका। इसके बाद लोग प्रतिमा को लेकर चले गए और बाद में डूंगरवाला नदी में विसर्जित कर दिया, जिससे हादसा हो गया। डीसीपी ने बताया कि डूबे युवकों को तलाशने का काम युद्ध स्तर पर जारी है।

Releated Posts

दुखद,:अमरोहा में सड़क हादसा: चार MBBS डॉक्टरों की मौत

लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। अमरोहा में बुधवार को देर रात दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर…

रामपुर जेल में बंद आजम ने पत्नी तंजीम से मिलने से किया इंकार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। रामपुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम…

BLO की आत्महत्याओं का मामला सुप्रीम कोर्ट में गूंजा, SIR प्रक्रिया पर कड़े निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान BLOs पर बढ़ते दबाव और आत्महत्या की घटनाओं का…

लखनऊ एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी से यात्रियों का हंगामा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर मंगलवार रात से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top