• Home
  • अलीगढ
  • मंडलायुक्त संगीता सिंह ने वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण, बच्चियों को दी शिक्षा पर ध्यान देने की सलाह
Image

मंडलायुक्त संगीता सिंह ने वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण, बच्चियों को दी शिक्षा पर ध्यान देने की सलाह

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:अलीगढ़, 14 अक्टूबर 2025 :
मंडलायुक्त संगीता सिंह ने मंगलवार को अलीगढ़ स्थित वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में रह रही बच्चियों से आत्मीय संवाद स्थापित करते हुए उनकी दिनचर्या, अध्ययन और आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने बच्चियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “शिक्षा ही आत्मनिर्भरता का सबसे बड़ा साधन है, इसलिए मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने जीवन में कुछ बेहतर करने का लक्ष्य बनाएं।”

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने वन स्टॉप सेंटर और डीएचसीडब्ल्यू (District Hub for Empowerment of Women) के स्टाफ की कार्यप्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया और उन्हें कार्य में पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे केंद्र समाज की जरूरतमंद महिलाओं और बच्चियों के पुनर्वास का महत्वपूर्ण माध्यम हैं, इसलिए इनकी कार्यशैली में मानवीय संवेदना सर्वोपरि होनी चाहिए।

संगीता सिंह ने केंद्र की आधारभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और ऊर्जा संरक्षण एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिसर में रूफटॉप सोलर पैनल और स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन व्यवस्थाओं से न केवल ऊर्जा की बचत होगी, बल्कि रात के समय केंद्र परिसर की सुरक्षा भी मजबूत होगी।

निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी और डीएचसीडब्ल्यू के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे केंद्र में रह रही बच्चियों की जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें और उन्हें एक सुरक्षित, प्रेरणादायक वातावरण उपलब्ध कराएं।

Releated Posts

चंद्रचूड़ सिंह की हवेली से बेशकीमती सामान गायब, केयरटेकर पर शक गहराया

अलीगढ़,हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की जलालपुर स्थित ‘द हवेली जलालपुर एस्टेट-1885’ में लंबे समय से चल…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

सिगरेट और पान-गुटखा होंगे महंगे, लोकसभा में पास हुआ नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 पास हो गया, जिसके बाद सिगरेट,…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 5-12-2025

1. एएमयू छात्रा नौशीन शान ने यूथ पार्लियामेंट में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बी.एससी.…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top