हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, एनडीए ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने चुनावी रणभूमि में उतरने की तैयारी पूरी कर ली है। सूत्रों के अनुसार, अमित शाह राज्यभर में 25 से अधिक चुनावी सभाएं करेंगे, जबकि प्रधानमंत्री मोदी 10 से 12 विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। शाह न केवल रैलियां करेंगे, बल्कि प्रचार रणनीति और बूथ स्तर पर मैनेजमेंट की भी निगरानी करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी की रैलियों की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी। पहले चरण में वे दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में जनसभाएं करेंगे। इसके बाद 1 नवंबर को वे छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में रैलियां करेंगे, जबकि 3 नवंबर को पश्चिम चंपारण, सहरसा और अररिया में सभाएं होंगी। एनडीए की ओर से बीजेपी और जेडीयू पहली बार बराबर सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, इसलिए दोनों दल प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
गृहमंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी प्रचार अभियान में सक्रिय रहेंगे। एनडीए का मुख्य फोकस “डबल इंजन की सरकार, विकास और स्थिरता” पर है। वहीं, विपक्षी महागठबंधन में चल रही आंतरिक कलह से एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है।
जानकारी के अनुसार, एनडीए प्रचार में सहयोग के लिए अन्य राज्यों के नेता भी बिहार आएंगे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां कर सकते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने वाले पवन कल्याण इस बार बिहार में भी चुनावी उत्साह बढ़ा सकते हैं।













