हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
उन्नाव और बुलंदशहर में रिश्तों को कलंकित करने वाली दो वारदातों ने लोगों को झकझोर दिया।
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के चिंगरपुरवा गांव में 16 वर्षीय आरती की उसके चचेरे भाई ने निर्मम हत्या कर दी। आरती सुबह किसी काम से घर से निकली थी लेकिन देर तक न लौटने पर परिवार ने तलाश शुरू की। कुछ देर बाद उसका शव ग्राम प्रधान के घर के पीछे खेत में मिला। उसके गले और पेट पर चाकू से कई वार किए गए थे। आरती की बुआ रेखा लोधी ने आरोपी चचेरे भाई राजेश पर हत्या का आरोप लगाया। बताया गया कि आरती गांव के एक युवक से बात करती थी, जिससे नाराज होकर राजेश उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं, बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घुसराना हरिसिंह में तीन माह पहले हुई भूपेंद्र उर्फ भोपा की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की भाभी वर्षा और उसके प्रेमी गौरव पुत्र सतीश चंद्र को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि भूपेंद्र वर्षा के अवैध संबंधों का विरोध करता था। संबंधों में बाधा बनने पर वर्षा ने अपने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

















