• Home
  • Delhi
  • जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भीषण सड़क हादसा: 4 की मौत, 7 घायल
Image

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भीषण सड़क हादसा: 4 की मौत, 7 घायल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना रात करीब साढ़े दस बजे वाटरवानी (पलार) क्षेत्र की बडगाम रिंग रोड पर उस समय घटी जब एक टाटा सूमो पैसेंजर वाहन और एक डंपर ट्रक आमने-सामने जोरदार तरीके से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि सूमो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके पुर्जे सड़क पर बिखर गए।

घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, सूमो में लगभग नौ से दस यात्री सवार थे, जो महवाड़ा गांव के रहने वाले थे और एक समारोह से वापस लौट रहे थे। मृतकों में एक ही परिवार के दो सदस्य शामिल हैं, जबकि अन्य सभी घायल यात्रियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार, अंधेरा और सड़क पर मोड़ के कारण कम दृश्यता को हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है। हादसे में डंपर चालक को सुरक्षित बताया जा रहा है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व रेस्क्यू टीम ने घायलों को बडगाम जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से सात गंभीर रूप से घायलों को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सड़क को यातायात के लिए पुनः बहाल कर दिया गया है।

हादसे पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गहरा शोक व्यक्त किया और प्रशासन को घायलों को हरसंभव सहायता व बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी ट्वीट के माध्यम से संवेदना व्यक्त की और कहा कि बहुमूल्य जीवनों का नुकसान अत्यंत दुखद है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को सांत्वना देते हुए हादसे की पूरी जांच के निर्देश दिए।

Releated Posts

PM मोदी ने एयरपोर्ट पर किया पुतिन का भव्य स्वागत, दोनों नेताओं ने दिखाया मजबूत साझेदारी का संदेश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर 2025 की शाम भारत पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं…

BLO की आत्महत्याओं का मामला सुप्रीम कोर्ट में गूंजा, SIR प्रक्रिया पर कड़े निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान BLOs पर बढ़ते दबाव और आत्महत्या की घटनाओं का…

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट बेंच की लोकसभा में मांग तेज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के सांसद चंदन सिंह चौहान ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद…

अमेरिका ने 2009 से अब तक 18,822 भारतीयों को किया डिपोर्ट, जयशंकर ने संसद में रखे आंकड़े

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद के शीतकालीन सत्र में अमेरिका से भारतीय नागरिकों की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top