हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
ICC ODI Rankings में इस बार भारत का जलवा देखने को मिला है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर नंबर-1 स्थान पर पहुंच गए हैं। 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ रोहित ने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। मिचेल 766 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं।
रोहित शर्मा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। खासकर आखिरी वनडे मुकाबले में उनकी नाबाद 121 रनों की पारी ने उन्हें रैंकिंग में बड़ा फायदा दिलाया। लगातार अच्छे फॉर्म में दिख रहे रोहित के दम पर भारत ने कई महत्वपूर्ण जीतें हासिल की थीं।
रैंकिंग के टॉप-5 में भारत के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। तीसरे नंबर पर 764 अंकों के साथ अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान मौजूद हैं, जबकि चौथे स्थान पर भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल 745 अंकों के साथ बरकरार हैं। गिल फिलहाल कोलकाता टेस्ट में लगी चोट के कारण आराम पर हैं, लेकिन उनकी रैंकिंग मजबूत बनी हुई है।
पांचवें स्थान पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 725 अंकों के साथ मौजूद हैं। कोहली का निरंतर प्रदर्शन उन्हें लगातार शीर्ष बल्लेबाजों की सूची में बनाए रखता है। पाकिस्तान के बाबर आजम 722 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं।
टॉप-10 में भारत के एक और खिलाड़ी का नाम शामिल है। श्रेयस अय्यर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि केएल राहुल 16वें पायदान पर काबिज हैं। यह रैंकिंग भारतीय बल्लेबाजों की दमदार फॉर्म और लगातार प्रदर्शन का प्रमाण है।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का यह दबदबा आने वाले बड़े टूर्नामेंटों के लिए भी सकारात्मक संकेत देता है। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह खबर उत्साह बढ़ाने वाली है कि टीम के प्रमुख बल्लेबाज विश्व स्तर पर शीर्ष स्थानों पर बने हुए हैं।













