हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
राजस्थान में एक बार फिर नकली नोटों का मामला सामने आया है। नागौर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 रुपये के जाली नोटों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जयपुर पुलिस से मिले इनपुट और पुख्ता मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 173 नकली नोट बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत 86,500 रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, 15 दिसंबर 2025 को कोतवाली थाना नागौर की टीम ने वीर तेजा कॉलोनी क्षेत्र में दबिश दी। तलाशी के दौरान तीनों आरोपियों के कब्जे से नए डिजाइन के 500 रुपये के जाली नोट मिले। पुलिस ने तुरंत सभी नोट जब्त कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा (आईपीएस) के निर्देशन में असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। अभियान की निगरानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी और वृत्ताधिकारी धर्म पूनिया द्वारा की गई, जबकि पूरी टीम का नेतृत्व थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और समय रहते गिरोह के सदस्यों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय सिंह (36 वर्ष), निवासी एफसीआई गोदाम के पास नागौर, अशोक (23 वर्ष) निवासी वीर तेजा कॉलोनी नागौर और जगदीश (26 वर्ष) निवासी वीर तेजा कॉलोनी नागौर के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि ये आरोपी जाली नोटों को बाजार में खपाने की फिराक में थे।
पुलिस ने बताया कि इससे पहले जयपुर में भी नकली नोटों से जुड़ा एक मामला सामने आया था, जिसकी जांच के दौरान यह जानकारी मिली थी कि गिरोह के कुछ सदस्य नागौर में सक्रिय हैं। इसी आधार पर नागौर पुलिस को अलर्ट किया गया और त्वरित कार्रवाई की गई।
फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि इस गिरोह का नेटवर्क कितना बड़ा है, जाली नोट कहां से लाए गए और अब तक कितनी राशि बाजार में खपाई जा चुकी है। मामले की आगे की जांच संबंधित थाना अधिकारी को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।
#FakeCurrency #RajasthanPolice #NagaurNews #CrimeNews #CounterfeitNotes #PoliceAction













