• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ में निवेश को नई रफ्तार: 11 हजार करोड़ के लक्ष्य की ओर जिला प्रशासन, जीबीसी 5.0 को लेकर समीक्षा बैठक
Image

अलीगढ़ में निवेश को नई रफ्तार: 11 हजार करोड़ के लक्ष्य की ओर जिला प्रशासन, जीबीसी 5.0 को लेकर समीक्षा बैठक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई अहम बैठक, निवेश प्रस्तावों की प्रगति पर मंथन

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :
अलीगढ़ को निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) 5.0 को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में निवेश से जुड़ी अब तक की प्रगति, विभागवार लक्ष्यों और लंबित प्रक्रियाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

11 हजार करोड़ रुपये का महत्वाकांक्षी निवेश लक्ष्य

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि जिले के लिए कुल 11,000 करोड़ रुपये का निवेश लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट लक्ष्य सौंप दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेश प्रस्तावों को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के लिए आपसी समन्वय, त्वरित स्वीकृति और निवेशकों को हरसंभव सहयोग सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि समयबद्ध कार्रवाई से ही अधिक से अधिक प्रस्ताव ग्राउंड ब्रेकिंग के लिए तैयार हो सकेंगे।

एमएसएमई, आवास और पर्यटन में बेहतर प्रगति

संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार ने बैठक में निवेश की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले में निवेश को लेकर सकारात्मक माहौल बना है। एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा 20 निवेश प्रस्तावों के माध्यम से लगभग 398 करोड़ रुपये का निवेश तैयार अवस्था में है। वहीं, आवास विभाग ने 15 निवेश प्रस्तावों के जरिए 1423 करोड़ रुपये का निवेश तैयार किया है। इसके अतिरिक्त पर्यटन और बागवानी विभाग में भी निवेश को लेकर अच्छी प्रगति हुई है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। ऊर्जा, औद्योगिक विकास और आधारभूत संरचना से जुड़े विभागों में भी बड़े निवेश प्रस्तावों पर काम जारी है।

निवेशकों के लिए अनुकूल और पारदर्शी वातावरण

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा के अनुरूप अलीगढ़ को निवेश फ्रेंडली जिला के रूप में विकसित किया जा रहा है। भूमि उपलब्धता, दस्तावेजी औपचारिकताएं, विभागीय एनओसी और अनुमतियों की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जा रहा है। प्रशासन का मानना है कि 11 हजार करोड़ रुपये के निवेश से जिले में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, स्थानीय उद्योगों को मजबूती मिलेगी और आर्थिक विकास को नई दिशा प्राप्त होगी। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागों से लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए अलीगढ़ को प्रदेश के अग्रणी निवेश जिलों की श्रेणी में लाने का आह्वान किया।

Releated Posts

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में सैनिक कल्याण से लेकर प्रशासनिक बैठकों तक अहम निर्णय

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 : जिले में भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों तथा आमजन से जुड़ी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ 1 क्लिक पर 18-12-2025

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: जेएन मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में ग्राम-नेगेटिव संक्रमण के बढ़ते खतरे पर व्याख्यान अलीगढ़, 18…

ByByHindustan Mirror NewsDec 18, 2025

स्मार्ट आदर्श गांव नहीं बनाते, तब तक देश खुशहाल नहीं होगा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अखिल भारतीय पंचायत परिषद का 18वां राष्ट्रीय सम्मेलन कर्नाटक में हुआ संपन्ननई दिल्ली । कर्नाटक…

ByByHindustan Mirror NewsDec 18, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top