हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 28 मार्च: अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के इगलास थाना क्षेत्र के हाबुड़ा मोहल्ले में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। यह घटना इलाके में सनसनी फैलाने वाली रही। युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की, इसका अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह मोहल्ले के लोगों ने युवक को फांसी के फंदे से लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
थाना इगलास के प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही चलेगा। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह सामने आ सके।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, युवक पिछले कुछ दिनों से तनाव में था, लेकिन उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर रही है, जिससे इस घटना की गहराई से जांच की जा सके।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।