अलीगढ़, 29 मार्च 2025: जिला जज संजीव कुमार, डीएम संजीव रंजन और एसएसपी संजीव सुमन ने शनिवार को जिला कारागार का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पाकशाला, चिकित्सालय, पुरुष एवं महिला बैरक और क्रेच का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला जज ने बंदियों से संवाद कर उनकी जरूरतों की जानकारी ली और 5 क्षय रोगियों को पोषण किट प्रदान की।
पुस्तकालय और कंप्यूटर सुविधा का लोकार्पण

जिला कारागार में प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। इसमें विभिन्न विषयों की ज्ञानवर्धक पुस्तकें और 5 कंप्यूटर स्थापित किए गए हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि यह पुस्तकालय बंदियों के ज्ञानवर्धन और रोजगार प्रशिक्षण में सहायक होगा।
जेल उत्पादों के आउटलेट का शुभारंभ

जिला कारागार में बंदियों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए आउटलेट का उद्घाटन किया गया। जिला जज ने पहला उत्पाद—लकड़ी से बना शंख—600 रुपये में खरीदा। इस आउटलेट में हस्तनिर्मित फर्नीचर, कपड़े, हैंडीक्राफ्ट, ताले, सीमेंट बेंच, पूजा सामग्री और अन्य वस्तुएं उपलब्ध रहेंगी।
बंदियों के पुनर्वास को मिलेगा बढ़ावा
जिला जज ने इस पहल को बंदियों के पुनर्वास की दिशा में प्रेरणादायक कदम बताया। डीएम ने इसे बंदियों के आत्मनिर्भर बनने की प्रक्रिया में सहायक कहा, वहीं एसएसपी ने उत्पादों की गुणवत्ता और उचित मूल्य की सराहना की। इस अवसर पर कई न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
4o