हिन्दुस्तान मिरर न्यूज | 30 मार्च 2025
अलीगढ़ जिले के थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस के कथित उत्पीड़न से परेशान होकर एक महिला ने आज सुबह खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान लक्ष्मी पत्नी भूरे सिंह, निवासी हरनोट भोजपुर के रूप में हुई है।
आत्महत्या की सूचना परिजनों ने 112 पर सुबह लगभग 7 बजे दी
क्या है पूरा मामला?
मृतका लक्ष्मी के भाई बिट्टू पर आरोप था कि उसने लहरा सलेमपुर, थाना दादों की रहने वाली एक विधवा महिला को अगवा किया है। इसी आरोप के चलते विधवा महिला के परिजनों ने थाना दादों पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
पुलिस पूछताछ के दौरान लक्ष्मी को किया गया प्रताड़ित!

परिजनों का आरोप है कि बिना किसी सूचना के थाना दादों पुलिस ने लक्ष्मी को उसके घर से जबरन उठाकर ले गई। मृतका के पति भूरे सिंह का कहना है कि पुलिस ने उनकी पत्नी के साथ बदसलूकी और बर्बरता की, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान और डर गयी थी।
डर और तनाव में उठाया आत्मघाती कदम
जब पुलिस ने लक्ष्मी को पूछताछ के बाद घर भेजा, तो उन्हें अगले दिन फिर से थाने आने के लिए कहा गया।पुलिस के डर और मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर लक्ष्मी ने खेत में जाकर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

लक्ष्मी की मौत के बाद परिजनों ने थाना पाली मुकीमपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की थाना दादों पुलिस की बर्बरता और उत्पीड़न के कारण ही लक्ष्मी ने यह कदम उठाया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पाली मुकीमपुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और जाँच में जुटी है । पाली पुलिस का कहना है कि दादों पुलिस ने हमें कोई सूचना नहीं दी थी ।मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों को न्याय की उम्मीद
परिवार के लोग लक्ष्मी की आत्महत्या के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या दोषियों पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं।