FSDA ने नकली घी का किया भंडाफोड़, 1605 किलो मिलावटी घी बरामद
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 30 मार्च: आगरा में नवरात्रि के पावन अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी के आदेश पर की गई इस छापेमारी में नामी कंपनियों के 1605 किलोग्राम मिलावटी घी पकड़ा गया।
छत्ता पंजा मदरसा मोहल्ला में छापेमारी
FSDA टीम ने सहायक आयुक्त के नेतृत्व में छत्ता पंजा मदरसा मोहल्ला स्थित एक गोदाम में छापा मारा। इस दौरान 30 किलो लूज घी, रिफाइंड, वनस्पति और मिलावटी घी जब्त किया गया। अधिकारियों के अनुसार, यह घी प्रसिद्ध ब्रांड्स के नाम पर बेचा जा रहा था, लेकिन असल में इसमें मिलावट की गई थी।
नमूनों को जांच के लिए भेजा गया
FSDA टीम ने मौके से जब्त किए गए घी के नमूने एकत्र कर लैब जांच के लिए भेज दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी के आदेश पर हुआ बड़ा एक्शन
DM के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नवरात्रि और त्योहारों के दौरान खाद्य सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मिलावटखोरों के खिलाफ ऐसे छापे आगे भी जारी रहेंगे।
4o

















