हिन्दुस्तान मिरर | 30 मार्च 2025
अलीगढ़ जिले के थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पुलिस के कथित उत्पीड़न से परेशान होकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान लक्ष्मी (पत्नी भूरे सिंह, निवासी हरनोट भोजपुर) के रूप में हुई है।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पहले शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रशासन के हस्तक्षेप और न्याय के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंप दिया।
इस मामले में आरोपी एसओ और संलिप्त कॉन्स्टेबल को एसपीआरए ने लाइन हाजिर कर दिया है। जांच के बाद दोनों पर निलंबन की कार्रवाई भी होगी। पुलिस प्रशासन मामले की गहन जांच में जुटा है।