हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अप्रैल: 2025:वाराणसी,
वाराणसी में सियासी माहौल गरमाया हुआ है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गौशाला और गाय को लेकर दिए गए बयान ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। अखिलेश ने हाल ही में गाय, गंगा और गीता की तुलना करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा था,
जिसके बाद बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। जवाब में सपा ने वाराणसी की सड़कों पर पोस्टर और होर्डिंग्स लगाकर पलटवार किया है। इन पोस्टरों में अखिलेश यादव को भगवान श्रीकृष्ण के रूप में दर्शाया गया है, जो गायों के साथ खड़े हैं।
पोस्टर पर लिखा है, “गाय, गंगा… गीता के ढोंगी हिमायती चले हैं, गौशाला, गोबर और गाय पर भात करें!” इसके साथ ही सपा नेता संदीप मिश्रा और भक्तचारी मामा के नाम भी पोस्टर पर उकेरे गए हैं।
पोस्टर में अखिलेश को भगवान श्रीकृष्ण के रूप में दिखाने का मकसद बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड को चुनौती देना माना जा रहा है। सपा का कहना है कि बीजेपी गाय और धर्म के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है,