हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2 अप्रैल: 2025:अलीगढ़,
गौंदोली नहर पुल से गिरफ्तार तस्कर, 10 किलो गांजा बरामद
अलीगढ़ पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली खैर क्षेत्र में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी गौंदोली नहर पुल के पास से की गई,
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 10 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।