• Home
  • वाराणसी
  • पीएम मोदी का वाराणसी दौरा: 3,880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन, जनसभा को करेंगे संबोधित
Image

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा: 3,880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन, जनसभा को करेंगे संबोधित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10अप्रैल: 2025,

वाराणसी, वक्फ बिल के लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल (शुक्रवार) को उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर होंगे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। उनके आगमन से पहले वाराणसी में तैयारियां जोरों पर हैं, जहां सड़कों पर बड़े-बड़े कटआउट और पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में पीएम मोदी को ‘युगपुरुष’ के रूप में सम्मानित किया गया है।

वाराणसी में उत्साह का माहौल

पीएम मोदी के दौरे को लेकर वाराणसी के लोगों में उत्साह और खुशी का माहौल देखा जा रहा है। शहर की सड़कों को भव्य कटआउट और बैनरों से सजाया गया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की महिला विंग ने भी काशी में एक विशेष बैनर लगाया है। लोजपा (आर) की नेता प्रीति उपाध्याय ने कहा, “हमने ये पोस्टर इसलिए लगाए हैं ताकि जनता को यह बताया जा सके कि नरेंद्र मोदी एक युगपुरुष हैं। वक्फ बिल को पारित करना कोई साधारण उपलब्धि नहीं थी। यह एक ऐसा कार्य था, जो हर गरीब, खासकर मुस्लिम समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ाई को दर्शाता है। हमारी पार्टी की महिला कार्यकर्ता पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मुझे लगता है कि उन पर महादेव की विशेष कृपा है।”

3,880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

11 अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे पीएम मोदी वाराणसी पहुंचेंगे, जहां वह 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिसमें सड़क संपर्क को मजबूत करना शामिल है।

सड़क परियोजनाओं को मिलेगा बढ़ावा

प्रधानमंत्री वाराणसी में सड़क संपर्क को बेहतर करने वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें वाराणसी रिंग रोड और सारनाथ के बीच एक सड़क पुल, भिखारीपुर और मंडुआडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर शामिल हैं। इसके अलावा, वाराणसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एनएच-31 पर 980 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली एक राजमार्ग अंडरपास सड़क सुरंग का भी शिलान्यास होगा।

बिजली ढांचे का विस्तार

बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी वाराणसी डिवीजन के जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर जिलों में 1,045 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से दो 400 केवी और एक 220 केवी ट्रांसमिशन सबस्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, चौकाघाट (वाराणसी) में 220 केवी ट्रांसमिशन सबस्टेशन, गाजीपुर में 132 केवी ट्रांसमिशन सबस्टेशन और 775 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से वाराणसी शहर की बिजली वितरण प्रणाली के विस्तार का शिलान्यास भी करेंगे।

Releated Posts

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान: गौ रक्षा को लेकर सभी राजनीतिक दलों पर साधा निशाना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025, वाराणसी में मीडिया को संबोधित करते हुए गौ रक्षा का मुद्दा उठाया ज्योतिषपीठ…

वाराणसी गैंगरेप केस: 19 साल की युवती से 23 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, डीसीपी चंद्रकांत मीणा पर गिरी गाज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025, प्रधानमंत्री के संज्ञान लेने के बाद बड़ी कार्रवाई, डीसीपी पद से हटाए गए…

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दोनों चालकों की मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025, गोला गांव के पास सड़क हादसावाराणसी-आजमगढ़ हाइवे पर रविवार देर रात एक दर्दनाक…

वाराणसी: अवैध हुक्का बारों पर पुलिस का शिकंजा, स्टिंग ऑपरेशन से होगा भंडाफोड़

काशी में गैंगरेप आरोपी के हुक्का बार से संबंध के बाद एक्शन में पुलिस हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12अप्रैल:…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top