हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10अप्रैल: 2025, अलीगढ़,
संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने जिले के समस्त हस्तशिल्प उद्यमियों को महत्वपूर्ण सूचना देते हुए अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना के अंतर्गत 20 राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार एवं 20 दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इस संबंध में सभी पात्र हस्तशिल्पियों से आग्रह किया गया है कि वे समय रहते अपनी उत्कृष्ट एवं मौलिक कलाकृतियाँ तैयार करना प्रारंभ कर दें, जिससे उनकी कलाकृति मण्डल स्तर पर चयनित होकर राज्य स्तर पर भेजी जा सके।
पात्रता व आवश्यक निर्देश:
- आवेदक के पास विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्गत हस्तशिल्प पहचान पत्र होना अनिवार्य है।
- कलाकृति स्वयं द्वारा निर्मित होनी चाहिए। इसके लिए हस्तशिल्पी को एक प्रमाण पत्र देना होगा।
- यदि कलाकृति बाजार से खरीदकर प्रस्तुत की गई पाई जाती है, तो यह हस्तशिल्पी का अपमान माना जाएगा एवं ऐसे मामलों में कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।
- केवल पूर्ण कलाकृतियाँ ही स्वीकार की जाएंगी, छोटे टुकड़े या कटे हुए नमूने मान्य नहीं होंगे।
आवेदन प्रक्रिया:
- इच्छुक हस्तशिल्पी आवेदन पत्र या कलाकृति को अंतिम तिथि 04 जुलाई 2025 तक प्रेषित कर सकते हैं।
- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, आईटीआई रोड, अलीगढ़ से संपर्क किया जा सकता है।
अवसर का लाभ उठाएं:
संयुक्त आयुक्त ने उन हस्तशिल्पियों से विशेष रूप से भाग लेने की अपील की है जो पिछले वर्ष चयनित नहीं हो सके थे, ताकि इस वर्ष वे पुरस्कार के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकें।
समय रहते आवेदन करें और अपने हुनर को प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाएं।
4o