• Home
  • अलीगढ
  • स्वरोजगार योजना में बाधा बना बैंकिंग रवैया: चंडौस और गभाना की एसबीआई शाखाओं द्वारा सर्वाधिक आवेदन
Image

स्वरोजगार योजना में बाधा बना बैंकिंग रवैया: चंडौस और गभाना की एसबीआई शाखाओं द्वारा सर्वाधिक आवेदन

निरस्त, डीएम-सीडीओ ने की सख्त पूछताछ

अलीगढ़, 11 अप्रैल 2025:
जनपद में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा बैठक में एक अहम तथ्य सामने आया—भारतीय स्टेट बैंक की चंडौस एवं गभाना शाखाओं द्वारा सर्वाधिक संख्या में आवेदन निरस्त किए जा रहे हैं। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह शुक्रवार को संबंधित बैंक शाखाओं पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच की।

बैंक स्तर पर आवेदन अस्वीकृति बनी योजनाओं में बाधा

जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे में पात्र आवेदनों को तकनीकी या दस्तावेजी कारणों से निरस्त किया जाना योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा बन रहा है। हाल ही में हुई एक बैठक में डीएम ने बैंक प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि मामूली त्रुटियों या दस्तावेजों की कमी के कारण आवेदनों को अस्वीकार न किया जाए, बल्कि आवश्यक सुधार हेतु सहयोग किया जाए।

सीधे बैंक पहुंचकर जांच की आवेदन प्रक्रिया

डीएम संजीव रंजन एवं सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने शुक्रवार को एसबीआई चंडौस एवं गभाना शाखाओं का दौरा कर सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत निरस्त किए गए आवेदनों की समीक्षा की। कई आवेदनों में तकनीकी त्रुटियां पाई गईं, जबकि कई आवेदन ऐसे पाए गए जिनमें योजना की शर्तों के अनुरूप गतिविधि का चयन नहीं किया गया था।

पशुपालन नहीं आता योजना के अंतर्गत: बैंक का तर्क

चंडौस शाखा प्रबंधक के.पी. सिंह ने बताया कि अधिकांश आवेदक पशुपालन के लिए आवेदन कर रहे हैं, जबकि यह योजना की परिधि में नहीं आता। इस पर डीएम ने स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति में आवेदकों को योजना की शर्तों की जानकारी देकर मार्गदर्शन किया जाना चाहिए, न कि सीधे आवेदन निरस्त कर दिया जाए।

बैंकों को दिए गए लक्ष्य की भी हुई समीक्षा

एलडीएम राजेश सिंह कटारिया ने बताया कि स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत चंडौस शाखा को 100 और गभाना शाखा को 70 आवेदन स्वीकृत करने का लक्ष्य दिया गया है। डीएम ने निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए ताकि योजनाओं का लाभ सही पात्रों तक पहुंच सके।

Releated Posts

अलीगढ़: AMU छात्रों ने नगर निगम पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 2 मई : 2025, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्रों ने नगर निगम पर आरोप…

जिले में NEET-UG 2025 की परीक्षा 04 मई को 20 केंद्रों पर आयोजित होगी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 2 मई : 2025, अलीगढ़, 02 मई 2025: जिला नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA)…

जिलाधिकारी 03 मई को गभाना तहसील में करेंगे जन समस्याओं का समाधान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 2 मई : 2025, अलीगढ़, 02 मई 2025:जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन आगामी शनिवार, 03 मई…

डीएम की अध्यक्षता में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक 09 मई को

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 2 मई : 2025, बाढ़ से पूर्व की रणनीतियों और राहत कार्यों को लेकर विभागीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *