तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर सीएम फडणवीस का बड़ा बयान, एनआईए करेगी पूछताछ का फैसला
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025:
मुंबई 26/11 आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर दिल्ली लाया गया। दिल्ली पहुंचते ही उसे कोर्ट में पेश किया गया। इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राणा की पूछताछ और आगे की कार्रवाई का फैसला राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और केंद्रीय गृह मंत्रालय करेंगे। फडणवीस ने स्पष्ट किया कि मुंबई पुलिस एनआईए को पूरा सहयोग देगी और जरूरत पड़ने पर जानकारी साझा की जाएगी।
“कसाब बोझ था, राणा को न्याय का सामना करना होगा” फडणवीस ने राणा के प्रत्यर्पण को बड़ी उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा, “कसाब को फांसी देना हमारे लिए बोझ था, लेकिन साजिशकर्ता राणा अब एनआईए की हिरासत में है। अब जांच और कानूनी प्रक्रिया एनआईए तय करेगी।” उन्होंने मुंबईवासियों की ओर से पीएम मोदी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस प्रत्यर्पण को संभव बनाया।
दिग्विजय सिंह पर फडणवीस का करारा जवाब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के 26/11 हमले पर पुराने बयानों पर पलटवार करते हुए फडणवीस ने कहा, “मैं बेवकूफों जैसे बोलने वालों को जवाब नहीं देता। कसाब की फांसी और डेविड हेडली के बयान से साफ है कि यह साजिश पाकिस्तान में रची गई थी। अब राणा की हिरासत से और खुलासे होंगे।” उन्होंने 26/11 में अन्य साजिश सिद्धांतों को खारिज करते हुए जांच पर भरोसा जताया।
देशभर में फांसी की मांग, कांग्रेस की अलग राय राणा के प्रत्यर्पण के बाद देशभर में उसके लिए फांसी की सजा की मांग तेज हो रही है। हालांकि, कांग्रेस ने राणा को अपनी बात रखने का मौका देने की वकालत की है, जिस पर विवाद जारी है। फडणवीस ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए जांच एजेंसियों पर भरोसा जताया।