किश्तवाड़ में बड़े सैन्य ऑपरेशन में तीन आतंकियों का सफाया
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12अप्रैल: 2025,
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ा सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन चलाते हुए जैश-ए-मोहम्मद के एक शीर्ष कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है। यह ऑपरेशन खुफिया इनपुट के आधार पर शुरू किया गया था।
ऑपरेशन के दौरान भारी मुठभेड़
जैसे ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और पैरा कमांडो की टीमों ने मोर्चा संभालते हुए तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।
इलाका पूरी तरह से घेरा गया
मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेर लिया है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है। आशंका जताई जा रही है कि इलाके में और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं।
सेना, पुलिस, CRPF और पैरा कमांडो पूरी तरह से तैनात
ऑपरेशन में सभी सुरक्षाबलों की संयुक्त टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। पैरा कमांडो की मौजूदगी से ऑपरेशन की रणनीति और अधिक मजबूत हुई। इलाके में सर्च ऑपरेशन को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है।