हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025,
हैदराबाद में ऑल इंडिया मुस्लिम मिली काउंसिल के कार्यक्रम में रखे तीखे तेवर
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वे “एक घंटे में इसका इलाज” कर देंगे। सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया मुस्लिम मिली काउंसिल के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने भाषण में यह बयान दिया।
इमरान मसूद ने कहा,
“मस्जिद नहीं होगी तो नमाज कहां पढ़ेंगे? कब्रिस्तान नहीं होंगे तो दफन कहां करेंगे? ईदगाह की तो बात ही छोड़ दीजिए… हम सत्ता में आए तो इसका इलाज घंटे भर में कर देंगे।”
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह लड़ाई केवल मुसलमानों की नहीं, बल्कि संविधान की है। उन्होंने लोगों से कानूनी दायरे में रहकर विरोध करने की अपील की और कहा कि जहां-जहां विपक्ष की सरकारें हैं, वहां वक्फ कानून को किसी भी हालत में लागू नहीं होने देना चाहिए।
तूफान और जहाज की मिसाल से दी प्रेरणा
अपने भाषण में मसूद ने कहा,
“समंदर में तूफान बहुत है और जब तूफान हो तो उसका सामना बड़ा जहाज करता है, कश्तियां नहीं कर पातीं… इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कश्तियों की सवारी छोड़कर जहाज की सवारी की तैयारी करिए।”
इस प्रतीकात्मक बयान के जरिए उन्होंने लोगों से एकजुट होकर, बड़े स्तर पर संगठित आंदोलन की तैयारी करने का आह्वान किया।
संविधान के दायरे में रहकर विरोध का आह्वान
मसूद ने दोहराया कि वक्फ कानून का विरोध संविधान के दायरे में रहकर ही किया जाना चाहिए और सभी को संगठित, सोच-समझकर कदम उठाने की जरूरत है।