विभिन्न सभागारों में माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठियों का आयोजन
अलीगढ़, 14 अप्रैल 2025:
भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की 135वीं जयंती जिले में बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव से मनाई गई। इस अवसर पर जिले के विभिन्न सभागारों में उनके जीवन, संघर्ष और विचारों पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मंडलायुक्त ने आयुक्त सभागार में किया माल्यार्पण, विचारों को बताया प्रेरणास्रोत
आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त संगीता सिंह ने डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि वे एक महान समाज सुधारक, चिंतक और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने उनके संघर्ष, शिक्षा के प्रति समर्पण और समाज में समानता स्थापित करने के प्रयासों को विस्तार से बताया।

जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट सभागार में बताया बाबा साहब का राष्ट्र निर्माण में योगदान
कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने डॉ. आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा कि बाबा साहब ने भारत में सामाजिक समानता, एकता, बंधुता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह आज भी मार्गदर्शक है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।

विकास भवन में प्रभारी सीडीओ ने बताया डॉ. आंबेडकर को संविधान का शिल्पकार
विकास भवन सभागार में प्रभारी सीडीओ एवं पीडी भालचंद्र त्रिपाठी ने डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि वे समाज के सभी वर्गों के लिए समान अधिकार और सम्मान के पक्षधर थे। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और हर व्यक्ति को स्वतंत्रता, समानता और न्याय दिलाने का कार्य किया।

वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि
इस अवसर पर अपर आयुक्त अरुण कुमार सिंह, वीके सिंह, एडीएम वित्त मीनू राणा, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसीएम सुधीर कुमार सोनी, संजय मिश्रा, सीवीओ डॉ. दिवाकर त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।