• Home
  • राजनीति
  • नासिक में दरगाह हटाने पर हिंसा भड़की, संजय राउत का BJP पर बड़ा हमला
Image

नासिक में दरगाह हटाने पर हिंसा भड़की, संजय राउत का BJP पर बड़ा हमला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025,

दरगाह हटाने गई टीम पर पथराव, जवाब में पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार (15 अप्रैल) की रात उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए जब नगर निगम की टीम अवैध रूप से बनी एक दरगाह को हटाने के लिए पहुंची। इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया और पुलिस व नगर निगम की टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

संजय राउत का आरोप – बीजेपी दंगे भड़काने की साजिश रच रही है

उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने इस घटना पर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उनका कहना है कि यह कार्रवाई जानबूझकर उसी दिन की गई जिस दिन उनकी पार्टी की बड़ी सभा आयोजित की गई थी। राउत ने कहा,

“आज दरगाह हटाओ अभियान चलाया गया, आज ही हमारी बड़ी सभा थी। यह सब ध्यान भटकाने के लिए किया गया। 15 दिन पहले ही तय कर लिया गया था कि कार्रवाई इसी दिन होगी।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी हमेशा दंगे भड़काने की ताक में रहती है।

पुलिस का बयान – ट्रस्टी और प्रमुख नागरिक की बात नहीं मानी भीड़ ने

नासिक के पुलिस उपायुक्त किरण कुमार चव्हाण ने बताया कि नगर निगम की टीम जैसे ही दरगाह हटाने पहुंची, वहां मौजूद लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। दरगाह के ट्रस्टी और एक स्थानीय प्रमुख नागरिक भीड़ को समझाने पहुंचे, लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज करते हुए भीड़ ने पथराव कर दिया।

पथराव में 31 पुलिसकर्मी घायल, 15 उपद्रवी गिरफ्तार, 57 बाइक जब्त

इस घटना में कुल 31 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी घायल हुए हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा, 57 संदिग्ध मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया गया है। कुछ कारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

Releated Posts

राहुल गांधी का नया अंदाज: बेगूसराय में मछुआरों संग तालाब में उतरे, पकड़ी मछलियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को बेगूसराय में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में…

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी पर हमला, एक महीने में तीसरे नेता को बनाया निशाना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा…

ByByHindustan Mirror NewsOct 19, 2025

जीत के लिए एनडीए ने झोंकी पूरी ताकत, अमित शाह बिहार में करेंगे 25 से अधिक रैलियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, एनडीए ने प्रचार में पूरी ताकत…

ByByHindustan Mirror NewsOct 19, 2025

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, एक मुस्लिम को बनाया प्रत्याशी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: जम्मू-कश्मीर: बीजेपी ने रविवार को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का…

ByByHindustan Mirror NewsOct 12, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top