• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • नेशनल हेराल्ड मामले पर गरमाई सियासत: अखिलेश यादव का कांग्रेस और ईडी पर तीखा हमला, बोले- ‘ईडी को कर देना चाहिए खत्म’
Image

नेशनल हेराल्ड मामले पर गरमाई सियासत: अखिलेश यादव का कांग्रेस और ईडी पर तीखा हमला, बोले- ‘ईडी को कर देना चाहिए खत्म’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025,

लखनऊ/ओडिशा:
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर एक बार फिर भारतीय राजनीति में हलचल मचा दी है। ओडिशा दौरे के दौरान उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर जमकर निशाना साधा।

ईडी की भूमिका पर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने कहा कि नेशनल हेराल्ड से ज़्यादा सवाल ईडी पर उठने चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि “ईडी कांग्रेस की ही देन है, और आज वही ईडी कांग्रेस के लिए परेशानी बन गई है।”
उन्होंने एक बड़े पत्रकार से बातचीत का हवाला देते हुए कहा, “आर्थिक अपराधों से निपटने के लिए पहले से ही कई संस्थाएं हैं, फिर ईडी की जरूरत क्या है? इसे खत्म कर देना चाहिए।”

सीएम योगी पर भी किया पलटवार

सीएम योगी आदित्यनाथ के “डंडे” वाले बयान पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, “जो लोग उत्तर प्रदेश को अंडा बना दिए हैं, वो अब डंडे की बात कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की कोशिश होगी कि ओडिशा में भी उसकी उपस्थिति मजबूत हो और संगठन का विस्तार किया जाए।

क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?

15 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड केस में 988 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है।
विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने नौ अप्रैल को दाखिल चार्जशीट की समीक्षा की और अब अगली सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल, 2025 तय की गई है।

चार्जशीट में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम भी आरोपी के तौर पर दर्ज हैं। इसके अलावा, यंग इंडियन, डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड और सुनील भंडारी को भी आरोपी बनाया गया है।

राजनीतिक गर्माहट बढ़ी

नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसता दिख रहा है और दूसरी ओर, विपक्ष इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रहा है। अखिलेश यादव की ओर से ईडी को खत्म करने की मांग और कांग्रेस पर तंज के बाद सियासी तापमान और बढ़ गया है।

Releated Posts

सीएम योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को अलीगढ़ आएंगे, तैयारियों में जुटा प्रशासन

अलीगढ़, ।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार, 7 दिसंबर को अलीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन…

देश के 1337 रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिक विकास ,सरकार लाई हाई-टेक सुविधाओं वाली नई योजना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्र सरकार देशभर के रेलवे नेटवर्क को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

दुखद,:अमरोहा में सड़क हादसा: चार MBBS डॉक्टरों की मौत

लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। अमरोहा में बुधवार को देर रात दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top