हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025,
कानपुर
नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बुधवार को कानपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह धरना-प्रदर्शन बड़ा चौराहा इलाके में किया गया, जिसकी न तो पहले से पुलिस को जानकारी दी गई थी और न ही किसी प्रकार की अनुमति ली गई थी।
बिना अनुमति के प्रदर्शन, 57 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR
प्रदर्शन के अगले दिन गुरुवार को कानपुर कोतवाली में पुलिस उपनिरीक्षक (SI) सौरभ सिंह की तहरीर पर कांग्रेस के 57 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। इनमें एक विधायक और एआईसीसी के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हैं।
कांग्रेस का पलटवार: “हम डरने वाले नहीं”
एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने की। उन्होंने कहा, “कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमे हमें डराने के लिए दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। सरकार के खिलाफ हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।”
राजनीतिक हलकों में गर्मी, तिलक हॉल में पुलिस-कांग्रेसियों के बीच बहस
इस मामले को लेकर शहर के राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार, जब पुलिस की टीम तिलक हॉल पहुंची, तो वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कहासुनी भी हुई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यूपी के अन्य शहरों में भी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
कानपुर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई अन्य शहरों में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर विरोध प्रदर्शन किए। पार्टी नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार की कार्रवाई से कार्यकर्ता आक्रोशित हैं और यह गुस्सा आने वाले दिनों में और तेज हो सकता है।
नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस का यह विरोध अब कानूनी और राजनीतिक दोनों स्तरों पर गर्मा गया है। आगे देखना होगा कि प्रशासन और कांग्रेस पार्टी के बीच यह टकराव क्या रुख लेता है।