हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025,
25,000 खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की होगी भागीदारी
लखनऊ में युवाओं और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 19 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे से के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा। इस महाकुंभ में करीब 25,000 खिलाड़ी और खेल प्रेमी हिस्सा लेंगे।
ओलंपियन और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान
इस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ मंडल के 10 ओलंपियन व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों, 5 कोच और 5 खेलकर्मियों को सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को टी-शर्ट और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, जबकि विजेताओं को नकद पुरस्कार भी मिलेगा।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया – खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना उद्देश्य
बीजेपी लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने जानकारी दी कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में लखनऊ में निरंतर स्वास्थ्य मेला, रोजगार मेला और अब खेल महाकुंभ जैसे आयोजनों के ज़रिए युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है। ओपन जिम के ज़रिए युवाओं के स्वास्थ्य की भी चिंता की जा रही है।
खेल महाकुंभ में होंगी विविध खेल प्रतियोगिताएं
खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग, और ताइक्वांडो जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। ये सभी खेल जूनियर (कक्षा 9 से 12) और सीनियर (डिग्री कॉलेज व विश्वविद्यालय) श्रेणियों में आयोजित किए जाएंगे।
स्वदेशी खेलों को मिलेगा बढ़ावा
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग के अनुसार, इस महाकुंभ में आठ जोनों से चयनित विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे। उद्घाटन समारोह में कलारीपयट्टू, योगासन और मलखंब जैसे स्वदेशी खेलों का विशेष प्रदर्शन होगा, जिससे भारतीय पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन मिलेगा।
पीएसी बैंड और मार्च पास्ट से बढ़ेगी आयोजन की भव्यता
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित इस समारोह में पीएसी बैंड और लगभग 2,500 खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से उद्घाटन समारोह को भव्य रूप मिलेगा।