हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 19 अप्रैल: 2025,
अलीगढ़, 19 अप्रैल 2025 – अलीगढ़ मण्डल की आयुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने सरकारी दस्तावेजों, प्रतीकों और विज्ञापनों में भारत सरकार के राज्य संप्रतीक – चार सिंहों की मूर्ति – के साथ “सत्यमेव जयते” को अनिवार्य रूप से अंकित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि यह देखा गया है कि कई सरकारी एजेंसियां अपनी स्टेशनरी, मुहरों, वाहनों, भवनों, वेबसाइटों आदि पर राज्य संप्रतीक का उपयोग करते समय “सत्यमेव जयते” को छोड़ देती हैं, जो कि राज्य संप्रतीक (अनुचित उपयोग का निषेध) अधिनियम 2005 का उल्लंघन है।
मण्डलायुक्त ने स्पष्ट किया कि “सत्यमेव जयते”, जिसका अर्थ है “सत्य की ही विजय होती है”, केवल दो शब्द नहीं बल्कि भारत के नैतिक मूल्यों और संस्कृति की पहचान हैं। यह भारत की आधिकारिक मुद्रा से लेकर सरकारी दस्तावेजों तक में अंकित होना अनिवार्य है।
उन्होंने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, नगर आयुक्तों, एडीए और अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में सभी सरकारी प्रतीकों में “सत्यमेव जयते” को विधिवत रूप से अंकित किया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं पर इस प्रकार की त्रुटि दिखे तो संबंधित विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते सुधार किया जा सके।