अलीगढ़, इगलास:
इगलास तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस उस वक्त अफरा-तफरी में बदल गया जब एक किसान नेता ने जमीन विवाद से परेशान होकर आत्मदाह का प्रयास किया।
घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब अलीगढ़ के जिलाधिकारी संजीव रंजन जनता की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान ग्राम नगला जुझार निवासी किसान नेता भगवान सिंह अपनी समस्या लेकर मंच के पास पहुंचा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। वह कह रहा था, “मेरी जमीन बंजर पड़ी है, मुझे न्याय नहीं मिल रहा है।”
भगवान सिंह का अपने भाइयों के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। विवाद के चलते उसकी जमीन कई वर्षों से उपयोग में नहीं आ रही है और बंजर पड़ी हुई है।
शिकायत सुनाने के दौरान भगवान सिंह ने अचानक हरे रंग की प्लास्टिक की बोतल निकाली और उसमें भरा हुआ पेट्रोल अपने ऊपर उड़ेल लिया। यह देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
पुलिसकर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए भगवान सिंह को पकड़ लिया और आत्मदाह करने से पहले ही उसे वहां से दूर ले गए। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर किसान नेता को कोतवाली ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) से भी बात की जा रही है, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके और उचित समाधान निकाला जा सके।
न्याय के लिए उठाया गंभीर कदम
भगवान सिंह का कहना है कि वह कई बार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा चुका है लेकिन अब तक उसकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। यही निराशा उसे इस गंभीर कदम तक ले आई।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
घटना के बाद डीएम संजीव रंजन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए और पीड़ित को उचित न्याय दिलाने के लिए तत्परता से कार्य किया जाए।
निष्कर्ष: