हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025,
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कम्हरिया में शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से तनाव व्याप्त हो गया। रविवार की सुबह यह घटना सामने आई, जिसके बाद गांव में उग्र स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह प्रतिमा अस्थाई ग्राम सचिवालय के पास 28 फरवरी 1995 को स्थापित की गई थी और तब से हर साल बाबा साहब की जयंती व अन्य सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन इसी स्थान पर होता रहा है। प्रतिमा तोड़े जाने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने यह घटना केवल मूर्ति तोड़ने तक सीमित नहीं, बल्कि इसे बाबा साहेब और संविधान का अपमान माना है।
गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने तुरंत सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी और घटनास्थल पर फोर्स तैनात कर दिया। रायपुर एसओ रामदरश राम, सीओ सदर रणधीर मिश्रा और नगवां ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी बताया गया है कि इससे पहले भी इस प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की तलाश की जा रही है।