हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025,
वक्फ संशोधन कानून पर देशभर में जारी बहस
वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को लेकर देश में बहस तेज हो गई है। इस बीच पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों पर निशाना साधा है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए कहा है कि अदालत को बड़ा दिल दिखाते हुए इस कानून को खारिज करना चाहिए।
“हमारे पास विधायक होते तो इसे रोक देते” – महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती ने कहा, “अगर हमारे पास विधायक होते, तो हम इस बिल को जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होने देते। नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी विधानसभा में इसके खिलाफ कदम उठाना चाहिए था।”
हर जिले में पीडीपी का विरोध प्रदर्शन
महबूबा मुफ्ती ने जानकारी दी कि पीडीपी ने कश्मीर के हर जिले में वक्फ एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “हम वही कर सकते हैं जो हमारे हाथ में है। हमारे पास पर्याप्त विधायक नहीं हैं, लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास ये मौका था।”
“सुप्रीम कोर्ट को दिखानी होगी संवेदनशीलता”
पूर्व मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए कहा, “सुप्रीम कोर्ट को मुसलमानों की भावनाओं का सम्मान करना होगा और इस अधिनियम को खारिज करके यह दिखाना होगा कि वह देश के मुसलमानों के साथ खड़ा है।”
9 अप्रैल को विधानसभा में प्रस्ताव लाने का प्रयास
महबूबा मुफ्ती ने 9 अप्रैल को बजट सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में एक प्रस्ताव लाने की कोशिश की थी ताकि वक्फ एक्ट में संशोधन को जम्मू-कश्मीर में लागू न किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने इस गंभीर मुद्दे की बजाय ‘राजनीतिक तमाशे’ को प्राथमिकता दी।
ट्यूलिप गार्डन में हुई मुलाकात पर भी तंज
महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की ट्यूलिप गार्डन में हुई मुलाकात पर भी तंज कसते हुए कहा कि असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है।