• Home
  • राजस्थान
  • बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के तेवर आक्रामक, बक्सर रैली में मल्लिकार्जुन खरगे ने भरा हुंकार
Image

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के तेवर आक्रामक, बक्सर रैली में मल्लिकार्जुन खरगे ने भरा हुंकार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025,

बक्सर, बिहार:
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करते हुए आक्रामक रुख अपना लिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को बक्सर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस रैली का आयोजन ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ नारे के साथ किया गया, जो पार्टी की सामाजिक न्याय और संविधान संरक्षण की सोच को दर्शाता है।

खरगे ने अपने भाषण की शुरुआत बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को नमन करते हुए की। उन्होंने कहा, “मैं बिहार के उन सभी लोगों को नमन करता हूं जिनके विचार आज भी देश-दुनिया को प्रेरित करते हैं। महात्मा गांधी ने चंपारण से सत्याग्रह की शुरुआत की थी और यह धरती बुद्ध, सच्चिदानंद सिन्हा और गुरु गोविंद सिंह जैसी महान विभूतियों की भूमि रही है।”

एनडीए पर तीखा हमला, नीतीश-मोदी की जोड़ी को बताया ‘सिर्फ कुर्सी के लिए’

रैली में मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों की जोड़ी सिर्फ सत्ता के लिए बनी है, न कि बिहार के विकास के लिए। उन्होंने नीतीश कुमार की राजनीतिक अस्थिरता को निशाने पर लेते हुए कहा कि “कभी इधर, कभी उधर — ये देश और जनता के हित में नहीं है।”

खरगे ने भाजपा और आरएसएस पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि ये संगठन गरीबों, पिछड़ों और महिलाओं के सच्चे हितैषी नहीं हो सकते। उन्होंने कहा, “मनु स्मृति में महिलाओं को शिक्षा से दूर रखने की बात कही गई थी, लेकिन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने उन्हें सम्मान दिलाया।”

वक्फ कानून, नेशनल हेराल्ड और केंद्र सरकार पर आरोपों की बौछार

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर वक्फ संशोधन कानून को जबरन लागू करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे बेवजह समाज में तनाव पैदा किया जा रहा है। साथ ही नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया।

“सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट दायर की गई है। दिल्ली, लखनऊ और मुंबई की संपत्तियां अटैच की जा रही हैं। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं,” खरगे ने दो टूक कहा।

बदलाव के संकेत और आगे की रणनीति

बिहार दौरे पर खरगे का पटना में एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होना तय था, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया। हालांकि बक्सर की रैली में भीड़ और जोश ने यह संकेत जरूर दे दिया कि कांग्रेस अब पूरी ताकत के साथ चुनावी रण में उतरने को तैयार है।

कांग्रेस नेतृत्व का यह आक्रामक रुख इस बार चुनाव को दिलचस्प बना सकता है, खासकर जब राज्य की राजनीति में गठबंधन और टूट के खेल लगातार जारी हैं।

Releated Posts

अनुकंपा नौकरी पाई बहू को ससुर को देना होगा 20 हजार प्रतिमाह: हाई कोर्ट का आदेश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: जयपुर। राजस्थान हाई कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए अजमेर विद्युत वितरण कंपनी (अजमेर…

अजमेर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक-ट्रॉली टक्कर में 32 यात्री घायल, चार की हालत गंभीर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: राजस्थान के अजमेर जिले में शनिवार देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर ग्राम खेड़ी के पास…

ByByHindustan Mirror NewsOct 26, 2025

राजस्थान में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भयंकर धमाका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें गैस…

10 रुपए का बिस्कुट का पैकेट मरीज के हाथ में पकड़ाकर फोटो खिंचाई फिर पैकेट वापस लेकर आगे बढ़ गए दूसरी फोटो खिंचाने

राजस्थान से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है जिसने जनमानस को झकझोर दिया है। वीडियो में भाजपा कार्यकर्ता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top