हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 24 अप्रैल: 2025,
मोदीनगर में असिस्टेंट प्रोफेसर की खुदकुशी मामला: प्रताड़ना के आरोप में चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
मोदीनगर। मुल्तानीमल मोदी पीजी कॉलेज (एमएम पीजी कॉलेज) के भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार मिश्र की खुदकुशी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने इस मामले में कॉलेज के दो शिक्षकों, एक चपरासी और दिल्ली विश्वविद्यालय की एक असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।
मूल रूप से जनपद चित्रकूट निवासी सुरेंद्र कुमार मिश्र एमएम पीजी कॉलेज में बतौर भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत थे। बीते 18 अप्रैल को उन्होंने जहरीला पदार्थ (फिनायल) पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था। उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 19 अप्रैल को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना से जुड़ा एक 1 मिनट 32 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सुरेंद्र कुमार मिश्र ने एमएम कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य कुछ लोगों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे।
मंगलवार को मृतक की पत्नी आरती ने मोदीनगर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि चार लोगों की प्रताड़ना से परेशान होकर उनके पति को खुदकुशी करनी पड़ी। इस आधार पर एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने जानकारी दी कि एफआईआर में निम्नलिखित लोगों को नामजद किया गया है:
- दिनेश कुमार – असिस्टेंट प्रोफेसर, जंतु विज्ञान विभाग, एमएम पीजी कॉलेज
- डॉ. प्रदीप शर्मा – पुस्तकालय प्रभारी, एमएम पीजी कॉलेज
- हेम सिंह – चपरासी, एमएम पीजी कॉलेज
- डॉ. पायल मागो – असिस्टेंट प्रोफेसर, दिल्ली विश्वविद्यालय
इन चारों के खिलाफ धारा 108 (खुदकुशी के लिए प्रेरित करना) के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।