हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 24 अप्रैल: 2025,
जम्मू-कश्मीर के पहल्गाम में हुए आतंकी हमले की सूचना के बीच दिल्ली पुलिस को देर रात एक आपातकालीन कॉल मिली, जिसमें एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसे इस हमले की पहले से जानकारी थी। कॉल मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।
बाद में जांच में सामने आया कि कॉल करने वाला व्यक्ति शराब के नशे में था और उसका दावा पूरी तरह बेबुनियाद था। पुलिस ने कॉल करने वाले 51 वर्षीय सुबोध त्यागी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने स्वीकार किया कि वह नशे की हालत में था और उसके पास कोई वास्तविक जानकारी नहीं थी।
इस झूठी सूचना से कुछ समय के लिए सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था, लेकिन राहत की बात रही कि कोई वास्तविक खतरा नहीं था। अब पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।