• Home
  • Delhi
  • MCD Mayor Election 2025: एमसीडी में भी आज BJP का होगा कब्जा
Image

MCD Mayor Election 2025: एमसीडी में भी आज BJP का होगा कब्जा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 25 अप्रैल: 2025,

चुनाव प्रक्रिया आज होगी पूरी

दिल्ली नगर निगम (MCD) में मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए आज, शुक्रवार 25 अप्रैल को चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही लगभग दो साल बाद एमसीडी के इन दोनों शीर्ष पदों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कब्जा तय माना जा रहा है।

बीजेपी के उम्मीदवार: राजा इकबाल सिंह और जय भगवान यादव

बीजेपी ने इस बार मेयर पद के लिए राजा इकबाल सिंह को मैदान में उतारा है। डिप्टी मेयर पद के लिए बेगमपुर वार्ड से जय भगवान यादव उम्मीदवार हैं। आप (AAP) ने इन चुनावों में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है, जिससे मुकाबला एकतरफा होता दिख रहा है।

कांग्रेस की एंट्री, पर कमजोर स्थिति

कांग्रेस ने भी चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे हैं—मनदीप सिंह (मेयर पद, वार्ड 47, नांगलोई) और अरीबा खान (डिप्टी मेयर पद, अबुल फजल एन्क्लेव, वार्ड 188)। हालांकि, संख्या बल में पार्टी काफी पीछे है।

इकबाल सिंह बोले – ‘भ्रष्टाचार खत्म करेंगे, रुके कार्य पूरे होंगे’

बीजेपी नेता राजा इकबाल सिंह ने कहा,

”दिल्लीवासियों ने शहर की समस्याओं को ठीक करने की जिम्मेदारी बीजेपी को सौंपी है। AAP ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। हम भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे और पिछले दो वर्षों से रुके हुए सभी लंबित कार्यों को पूरा करेंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि मेयर बनने के बाद स्थायी समितियों के चुनाव शीघ्र कराए जाएंगे।

AAP ने किया चुनाव का बहिष्कार

आप के वरिष्ठ नेता शैली ओबेरॉय और सदन के नेता मुकेश गोयल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव का बहिष्कार करने के पार्टी के फैसले को दोहराया।
ओबेरॉय ने कहा:

“अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जनहित में कई फैसले लिए गए, लेकिन बीजेपी का उद्देश्य केवल सत्ता हथियाना रहा है।”

नंबर गेम: बीजेपी आगे, AAP पिछड़ी

  • कुल पार्षद: 238
  • बीजेपी: 117 (2022 में 104)
  • AAP: 113 (पहले 134)
  • कांग्रेस: 8
  • खाली सीटें: 12 (विधानसभा और लोकसभा सदस्य बनने से खाली)

महापौर चुनाव के लिए 238 पार्षद, 10 सांसद (7 लोकसभा + 3 राज्यसभा) और 14 विधायक मतदान करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इनमें से 11 बीजेपी और 3 AAP विधायकों को चुना है।

चुनाव प्रक्रिया और सुरक्षा निर्देश

एमसीडी की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार:

  • सभी सदस्यों को पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
  • मतदान केंद्र में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी।
  • पहचान सत्यापन के बाद ही बैठक हॉल में प्रवेश मिलेगा।

Releated Posts

अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत ने रूस से तेल खरीदना नहीं रोका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अमेरिकी टैरिफ और मीडिया अटकलों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है—भारत…

राहुल गांधी पर चुनाव आयोग का हमला: ‘हमें न धमकाएं’, गलत जानकारी फैलाने का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 चुनाव आयोग और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच एक बार फिर टकराव…

पति को नपुंसक बताना मानहानि नहीं: बॉम्बे हाईकोर्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025तलाक की कार्यवाही में लगाए आरोप वैध, पत्नी को संरक्षण का अधिकार बॉम्बे हाई…

कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे को 12 साल की नज़रबंदी की सजा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 बोगोटा: कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे (73) को प्रक्रियात्मक धोखाधड़ी और गवाहों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top