• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: डंपर ने स्कॉर्पियो में मारी भीषण टक्कर, 1 की मौत, 3 घायल
Image

अलीगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: डंपर ने स्कॉर्पियो में मारी भीषण टक्कर, 1 की मौत, 3 घायल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 27 अप्रैल: 2025,

हाईवे पर खड़ी स्कॉर्पियो को पीछे से डंपर ने मारी टक्कर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के थाना टप्पल क्षेत्र में अलीगढ़-पलवल हाईवे पर शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज पुल के नीचे खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में पीछे से तेज रफ्तार मिट्टी से भरे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार एक ही परिवार के चार लोगों में से शाह आलम नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

गाड़ी में बातचीत कर रहे थे परिवार के सदस्य

जानकारी के अनुसार, ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा निवासी शाह आलम अपने परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ स्कॉर्पियो से अलीगढ़-पलवल हाईवे पर यात्रा कर रहे थे। उन्होंने यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज पुल के नीचे अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी कर दी थी और गाड़ी में बैठे-बैठे बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे मिट्टी से भरे डंपर के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और स्कॉर्पियो को पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे के बाद मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने डंपर चालक को पकड़ा

टक्कर लगते ही स्कॉर्पियो में बैठे चारों लोग गाड़ी के अंदर फंस गए और चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। डंपर चालक मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घायलों का इलाज जारी, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

हादसे में शाह आलम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, अन्य तीन घायलों को ग्रामीणों की मदद से गाड़ी से निकालकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, टप्पल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर और चालक को कब्जे में ले लिया तथा शाह आलम के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

क्षेत्राधिकारी (CO) खैर वरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कॉर्पियो में बैठे चारों लोग एक ही परिवार के थे। डंपर द्वारा पीछे से टक्कर मारने के चलते शाह आलम की मौत हो गई और अन्य तीन लोग घायल हो गए। मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर ली गई है और पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

Releated Posts

प्रधानमंत्री ने PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी, अलीगढ़ के 3.18 लाख किसानों को मिला लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 02 अगस्त 2025 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से “प्रधानमंत्री किसान…

अलीगढ़ में मध्यस्थ अधिवक्ताओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित, 31 पदों पर होगी नियुक्ति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 05 अगस्त तक जमा करें आवेदन पत्र अलीगढ़, 02 अगस्त 2025जिला मध्यस्थता एवं…

पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना: अब तक 474 लाभार्थी हुए लाभान्वित, ₹94.80 लाख वितरित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 2 अगस्त 2025 – जिले में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित…

अलीगढ़: एएमयू छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, फीस वृद्धि को वापस लेने की माँग तेज़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में अचानक हुई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top