हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 28 अप्रैल: 2025,
अलीगढ़ के थाना गभाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हमले का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्तियों ने सांसद के काफिले की गाड़ियों को निशाना बनाने के लिए टायर फेंके, लेकिन इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना गभाना के सोमना मोड़ के पास हुई, जब सांसद आगरा से बुलंदशहर जा रहे थे।
हमले के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में कृष्णा ठाकुर, सुमित ठाकुर, सुधीर ठाकुर, भूपेंद्र और सचिन शामिल हैं। ये आरोपी थाना गभाना पुलिस द्वारा तहसील तिराहे से पकड़े गए हैं। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस घटना के बाद प्रशासन ने लापरवाही बरतने के आरोप में स्थानीय चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। थाना गभाना के प्रभारी और बीट आरक्षी के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने अपराधियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे और पुलिस ने तेजी से इन आरोपियों को पकड़ा। एसएसपी ने यह स्पष्ट किया कि जनपद की कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जल्द कदम उठाए जाएंगे।