• Home
  • अलीगढ
  • “वन नेशन-वन इलेक्शन” पर प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन, मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया जनजागरण का आह्वान
Image

“वन नेशन-वन इलेक्शन” पर प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन, मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया जनजागरण का आह्वान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 अप्रैल: 2025,

पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

अलीगढ़, 29 अप्रैल 2025 – राष्ट्रव्यापी चुनाव सुधार की दिशा में “वन नेशन-वन इलेक्शन” को लेकर कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में एक प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री और जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “एक देश-एक चुनाव” कोई पार्टी या सरकार का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण जन जागरण अभियान है।

मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 1952 से 1967 तक आम चुनाव और विधानसभा चुनाव साथ-साथ हुए, लेकिन 1969 में राजनीतिक अस्थिरता के चलते यह परंपरा टूट गई। उन्होंने बताया कि लगातार होने वाले चुनावों से न केवल धन और समय की बर्बादी होती है, बल्कि प्रशासनिक मशीनरी भी जनसेवा में पूरी तरह से जुट नहीं पाती। यदि आम चुनाव और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाएं तो खर्च में 10 गुना तक की बचत हो सकती है।

बुद्धिजीवियों से की जनजागरण की अपील

मंत्री चौधरी ने कहा कि जब कोई कानून जनता की स्वीकृति प्राप्त करता है तभी वह सफल होता है, और बुद्धिजीवियों की बात समाज सुनता और मानता है। उन्होंने विकसित देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि दुनिया के कई बड़े लोकतंत्रों में एक साथ चुनाव की प्रणाली सफलतापूर्वक लागू है

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों से आह्वान किया कि वे “वन नेशन-वन इलेक्शन” को एक जन आंदोलन बनाएं, ताकि यह विचार आम जनता तक पहुंचे और इसे व्यापक समर्थन मिल सके। उन्होंने कहा कि जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का इतिहास में सम्मान हुआ, वैसे ही “एक देश-एक चुनाव” की व्यवस्था लागू करवाने में योगदान देने वाले लोगों को भी भविष्य में सम्मान मिलेगा।

सम्मेलन संचालन की बागडोर संभाले अवध सिंह बघेल
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन अवध सिंह बघेल जी ने अत्यंत कुशलता और गरिमापूर्ण ढंग से किया। उन्होंने कार्यक्रम को अनुशासनपूर्ण रूप से संचालित करते हुए वक्ताओं को समयानुसार आमंत्रित किया और पूरे कार्यक्रम को एक सकारात्मक दिशा दी। उनके प्रभावी संचालन से उपस्थित जनसमूह न केवल विषयवस्तु से जुड़ा रहा, बल्कि पूरे आयोजन का वातावरण भी सुव्यवस्थित बना रहा।

सम्मेलन में कई गणमान्य लोग हुए शामिल

इस अवसर पर श्रम एवं सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ठा. रघुराज सिंह, पूर्व डीन जेएन मेडिकल कॉलेज डॉ. एससी शर्मा, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, कार्यक्रम संयोजक पीयूष दत्त शर्मा, उड़ान सोसाइटी के ज्ञानेन्द्र मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक श्रीमती रामसखी कठेरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह हिंडोल, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संजय चौधरी, ब्लॉक प्रमुख अकराबाद राहुल सिंह, ब्लॉक प्रमुख धनीपुर पूजा दिवाकर, जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा, गौरव शर्मा जिला उपाध्यक्ष, केहर सिंह और सुनील पाण्डेय सहित कई शिक्षक, चिकित्सक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन अवध सिंह बघेल ने किया।

पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के अंत में पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Releated Posts

जेएन मेडिकल कॉलेज में 6-बेड का सर्जिकल हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) का उद्घाटन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 26 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जे.एन. मेडकल कॉलेज के सर्जरी विभाग ने वार्ड 9 में अत्याधुनिक 6-बेड…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

एएमयू की प्रो. विभा शर्मा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयनित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 26 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कला संकाय के अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर विभा शर्मा…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

अलीगढ़: ऑनलाइन कंपनियों के लिए काम करने वाले वर्कर्स का होगा ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ में प्लेटफार्म वर्कर्स और गिगवर्कर्स का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण अभियान अलीगढ़, 26 अगस्त…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

अलीगढ़: भरण-पोषण की राशि न देने पर पति 30 दिन के लिए भेजा जेल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ ए.एफ.सी. कोर्ट का सख्त रुख, 1.78 लाख की रिकवरी आदेशित तीन वर्षीय पुत्री के भरण-पोषण…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top