• Home
  • अलीगढ
  • बिट ग्रुप में “एवार्ड सेरेमनी 2025” का भव्य आयोजन, सांसद सतीश गौतम ने वितरित किए प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल
Image

बिट ग्रुप में “एवार्ड सेरेमनी 2025” का भव्य आयोजन, सांसद सतीश गौतम ने वितरित किए प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 1 मई : 2025,

अलीगढ़: खिरनी गेट स्थित बिट ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन संस्थान में “एवार्ड सेरेमनी 2025” का आयोजन गरिमामयी वातावरण में किया गया। इस समारोह का उद्घाटन अलीगढ़ के लोकप्रिय सांसद श्री सतीश गौतम ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर शहर विधायक श्रीमती मुक्ता राजा, कोल विधायक श्री अनिल पाराशर, भाजपा के जिला महामंत्री श्री शिव नारायण शर्मा, जिला मंत्री श्री अवध बघेल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को इस अवसर पर संस्थान के लगभग २०० विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वहीं, सेवायोजित मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रेरणादायक उद्बोधन भी दिए।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद सतीश गौतम ने कहा,

“बिट ग्रुप ने जिस तरह शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है, वह वास्तव में सराहनीय है। आज हम जिस दौर में जी रहे हैं, उसमें केवल किताबी ज्ञान ही पर्याप्त नहीं, बल्कि तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा का समावेश भी आवश्यक है। यहाँ के छात्र-छात्राओं में मैंने आत्मविश्वास, अनुशासन और कुछ कर गुजरने की आकांक्षा देखी, जो भविष्य की दिशा तय करेगा। मैं संस्थान को इस सफलता के लिए बधाई देता हूँ और छात्रों से आग्रह करता हूँ कि वे अपने ज्ञान का उपयोग समाज के निर्माण में करें। इस संस्थान की उपलब्धियाँ अलीगढ़ के लिए गर्व का विषय हैं।”

उन्होंने सेवायोजित छात्रों को गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और प्रसादी का वितरण भी किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद शहर विधायक श्रीमती मुक्ता राजा ने कहा,

“बिट ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने जिस प्रकार आधुनिक संसाधनों से छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा दी है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। आज के समय में शिक्षा को वैश्विक दृष्टिकोण से समझना आवश्यक है और इस संस्थान ने यह काम बखूबी किया है। मैं विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देती हूँ और आशा करती हूँ कि वे देश और समाज की सेवा में अपना योगदान देंगे।”

कोल विधायक श्री अनिल पाराशर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा,

“यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि बिट ग्रुप के विद्यार्थी न केवल शिक्षा में, बल्कि रोजगार के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं। संस्थान जिस समर्पण और गुणवत्ता के साथ विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर रहा है, उससे अलीगढ़ का गौरव बढ़ा है। मैं सभी सफल छात्रों को बधाई देता हूँ और अपील करता हूँ कि आप समाज के कमजोर वर्गों के लिए भी कुछ करें। आपके ज्ञान की रोशनी किसी और के जीवन को भी दिशा दे सकती है।”

भाजपा के जिला महामंत्री श्री शिव नारायण शर्मा ने कहा,

“बिट ग्रुप ने आज सिद्ध कर दिया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मार्गदर्शन उत्तम हो, तो किसी भी ऊँचाई को पाया जा सकता है। आज जिन छात्रों को प्रमाण पत्र और मेडल दिए गए हैं, वे समाज की नई शक्ति हैं। इस संस्थान की कार्यशैली, अनुशासन और आधुनिकता ने इसे एक आदर्श शिक्षण केंद्र बना दिया है। मैं संस्थान के प्रबंधन और शिक्षकों को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ।”

संस्थान के निदेशक मनीष शर्मा का धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम के अंत में बिट ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक श्री मनीष शर्मा ने सभी अतिथियों, छात्रों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,

“हमारे लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है कि आज हमारे साथ ऐसे गणमान्य अतिथि उपस्थित हैं, जिन्होंने अपने विचारों से इस समारोह को ज्ञानमय बना दिया। हमारी कोशिश रही है कि हम छात्रों को केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि व्यवहारिक और व्यावसायिक कौशल भी दें। हम तकनीकी और रोजगारपरक शिक्षा में गुणवत्ता को सर्वोपरि मानते हैं। सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों और अतिथियों का धन्यवाद करता हूँ जिनकी उपस्थिति ने इस समारोह को यादगार बना दिया।”

इस अवसर पर भाजपा नेता मानव महाजन, अनिल नवरंग, पी के उपाध्याय (सिग्नेचर होम), डॉ. प्रशांत शर्मा, प्रदीप गौड़, प्रमोद शर्मा, डॉ. प्रवीण गर्ग, अनिरुद्ध अग्रवाल, रामावतार शर्मा, मुनेंद्र एस.बी.डी., वैभव, पवन गुप्ता, नितिन अग्रवाल, ज्ञानेंद्र मिश्रा, मनीष वूल, विकास गोयल , पंकज शर्मा , पुष्पराज तोमर ,सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण रहा, जिसमें छात्र-छात्राओं ने भी अपनी भागीदारी से इसे भव्य बना दिया।

बिट ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन की “एवार्ड सेरेमनी 2025” न केवल सम्मान समारोह थी, बल्कि यह एक प्रेरणादायक मंच भी सिद्ध हुआ जहाँ छात्रों को न केवल सम्मान मिला, बल्कि दिशा और उद्देश्य भी प्राप्त हुआ। यह आयोजन निश्चित रूप से संस्थान की शिक्षा में गुणवत्ता और समाज के प्रति समर्पण का परिचायक है।

Releated Posts

सिगरेट और पान-गुटखा होंगे महंगे, लोकसभा में पास हुआ नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 पास हो गया, जिसके बाद सिगरेट,…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 5-12-2025

1. एएमयू छात्रा नौशीन शान ने यूथ पार्लियामेंट में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बी.एससी.…

तहसीलों में लगेंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 04 दिसंबर 2025 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज…

दिसंबर में आयोजित होगा ‘टीका उत्सव’: डीएम ने दिए निर्देश, सभी स्कूल–मदरसों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 05 दिसंबर 2025 : जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की धीमी उपलब्धियों को देखते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top