हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 3 मई : 2025,
हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में हुआ हादसा
02 मई 2025 की रात गोवा के शिरगांव स्थित श्री देवी लैराई मंदिर में वार्षिक ‘जात्रा’ उत्सव के दौरान एक भयावह हादसा हुआ। भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की जान चली गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब मंदिर परिसर में एकाएक अफरातफरी फैल गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
चश्मदीदों ने बताया भयानक मंजर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भगदड़ के दौरान हालात अत्यंत भयावह हो गए थे। लोग एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। कई श्रद्धालु दबाव में आकर घायल हो गए। कुछ को तो दम घुटने की स्थिति भी आ गई थी।
राहत एवं बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य तत्काल शुरू किया गया। सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीमें लगातार उनका इलाज कर रही हैं।
संभावित कारण: भीड़ प्रबंधन में चूक?
हालांकि प्रशासन ने अभी तक भगदड़ के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्टों में बताया गया कि अत्यधिक भीड़ और पर्याप्त व्यवस्था के अभाव में यह त्रासदी घटी। सुरक्षा के लिए मौके पर 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात थे और ड्रोन से निगरानी की जा रही थी, इसके बावजूद हादसा हो गया।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख, पहुंचे अस्पताल
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया। उनके साथ उनकी पत्नी सुलक्षणा सावंत, राज्यसभा सांसद सदानंद शेट तनावड़े और स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे।
जात्रा का धार्मिक महत्व और भारी जनसमूह
श्री देवी लैराई जात्रा गोवा की एक अत्यंत प्रसिद्ध धार्मिक यात्रा है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं। यह जात्रा शुक्रवार को शुरू हुई थी, और प्रत्येक वर्ष इसकी भव्यता और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जाती है।