हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 5 मई : 2025,
केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने हाल ही में जातीय जनगणना के मुद्दे पर विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी, पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस और उसके सहयोगी दल पांच दशकों तक सत्ता में रहे, तब जातीय जनगणना का निर्णय क्यों नहीं लिया गया।
पटेल ने कहा, “विपक्ष अब सिर्फ जातीय जनगणना का श्रेय लेने की होड़ में है, लेकिन जनता जानती है कि यह केवल सियासी लफ्फाजी है। हमारी पार्टी शुरू से ही इस मुद्दे का समर्थन करती रही है।”
झांसी में दिया बयान
अनुप्रिया पटेल झांसी में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं, जहां उन्होंने जातीय जनगणना से लेकर हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के पास सिर्फ क्रेडिट लेने के लिए राजनीति करने के अलावा कुछ नहीं है।
पटेल ने कहा, “जब कांग्रेस के नेतृत्व में ये लोग सत्ता में थे, तब उन्होंने जातीय जनगणना नहीं कराई। अब इसे लेकर राजनीति करना पूरी तरह से अनुचित है।”
आतंकवाद पर कड़ा रुख
उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा, “भारत आतंकवाद के खिलाफ कभी भी घुटने नहीं टेकेगा। हमारी सरकार आतंकियों और उनके आकाओं को चुन-चुनकर सजा देगी।”
मोदी सरकार से समर्थन की उम्मीद
अनुप्रिया पटेल ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने उनकी पार्टी की कई मांगों को स्वीकार किया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस संबंध में गाँव-गाँव जाकर लोगों को जानकारी दें और इसके फायदे बताएं।
ओबीसी मंत्रालय की मांग
जातीय जनगणना के बाद अनुप्रिया पटेल ने ओबीसी मंत्रालय की मांग भी उठाई। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस मांग पर भी जल्द विचार करेगी। पटेल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां केवल वोट की राजनीति करती आई हैं, लेकिन एससी और पिछड़ों के लिए कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

















