Image

 यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस… 14 आईपीएस इधर से उधर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 6 मई : 2025,

लखनऊ, 6 मई 2025:
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 14 अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल के तहत कई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (SSP) और पुलिस अधीक्षकों (SP) को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जबकि कुछ अधिकारियों को प्रमोट कर महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है। इस प्रशासनिक बदलाव को राज्य में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

प्रमुख तबादले और नई नियुक्तियाँ:

  • मोहित गुप्ता, जो अब तक वाराणसी के पुलिस कमिश्नर थे, को अब सचिव, गृह विभाग, लखनऊ बनाया गया है।
  • अभिषेक सिंह, मुजफ्फरनगर के SSP रहे, अब DIG सहारनपुर रेंज बनाए गए हैं।
  • अजय कुमार साहनी को DIG बरेली रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • वैभव कृष्णा, जो महाकुंभ से जुड़े रहे हैं, अब DIG वाराणसी रेंज बनाए गए हैं।
  • राजकरण अय्यर, अब तक अयोध्या के SSP थे, अब गोरखपुर के SSP होंगे।
  • गौरव ग्रोवर, जो गोरखपुर में SSP थे, को अयोध्या भेजा गया है
  • संजय कुमार, इटावा के SSP रहे, को SSP मुजफ्फरनगर नियुक्त किया गया है।
  • अनूप कुमार सिंह, जो पीएसी लखनऊ में तैनात थे, को SP फतेहपुर बनाया गया है।
  • बृजेश कुमार श्रीवास्तव, अब तक कौशांबी के SP, को SSP इटावा नियुक्त किया गया है।
  • राजेश कुमार द्वितीय, गाजियाबाद के पुलिस उपायुक्त रहे, को SP कौशांबी बनाया गया है।
  • धवल जायसवाल, जो अब तक फतेहपुर के SP थे, को गाजियाबाद कमिश्नरेट में नई जिम्मेदारी मिली है।
  • सत्यजीत गुप्ता, जो संतकबीरनगर के SP रहे, को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है।
  • संदीप कुमार मीना, अब तक गोरखपुर में SP रेलवे रहे, को SP संतकबीरनगर बनाया गया है।
  • लक्ष्मीनिवास मिश्र, जो अब तक ACO में तैनात थे, को SP रेलवे, गोरखपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रशासनिक संकेत और असर:

सूत्रों के अनुसार, यह तबादला सूची आगामी महीनों में पुलिस प्रशासन के कामकाज और रणनीतियों पर गहरा असर डाल सकती है। जिन अफसरों को नए जिलों की कमान सौंपी गई है, वे सभी अनुभवी और प्रभावशाली छवि वाले माने जाते हैं। इस बदलाव से अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता और जनता के साथ पुलिस के संवाद को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

यह फेरबदल राज्य सरकार द्वारा पुलिसिंग को और अधिक सक्रिय, जवाबदेह और जनोन्मुखी बनाने की दिशा में एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Releated Posts

अलीगढ़: नगर आयुक्त ने सफाई मित्रों को बनाया साथी, सफाई अभियान में मांगा सहयोग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, वार्ड 15 – शनिवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने वार्ड…

राहुल गांधी पर चुनाव आयोग का हमला: ‘हमें न धमकाएं’, गलत जानकारी फैलाने का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 चुनाव आयोग और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच एक बार फिर टकराव…

अब भी चलन में हैं 2000 के नोट, RBI ने जारी किए ताज़ा आंकड़े

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के ताज़ा आंकड़ों से खुलासाभारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा…

प्रधानमंत्री 2 अगस्त को करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का वितरण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 लाइव प्रसारण वाराणसी से, देशभर के किसान होंगे जुड़े प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top