• Home
  • वाराणसी
  • BHU CHS Admission 2025: सीएचएस में कक्षा 9 और 11 की प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल और एडमिट कार्ड लिंक जारी
Image

BHU CHS Admission 2025: सीएचएस में कक्षा 9 और 11 की प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल और एडमिट कार्ड लिंक जारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 6 मई : 2025,

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के अंतर्गत संचालित सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल (CHBS) और सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल (CHGS) में कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। साथ ही, बीएचयू ने अपने छात्र पोर्टल पर एडमिट कार्ड भी अपलोड कर दिए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी BHU की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा का पूरा शेड्यूल

  • कक्षा 11 की प्रवेश परीक्षाएं:
    • 7 मई 2025: कला संकाय (Arts)
    • 8 मई 2025: कॉमर्स संकाय (Commerce)
    • 10 मई 2025: गणित संकाय (Mathematics)
  • कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा:
    • 11 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा समय: सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक निर्धारित है।

कुल सीटों का विवरण

Central Hindu Boys School (CHBS):

  • कक्षा 9: 100 सीटें
  • कक्षा 11:
    • गणित – 88 सीटें
    • बायोलॉजी – 25 सीटें
    • आर्ट्स – 11 सीटें
    • कॉमर्स – 12 सीटें

Central Hindu Girls School (CHGS):

  • कक्षा 9: 30 सीटें
  • कक्षा 11:
    • गणित – 17 सीटें
    • बायोलॉजी – 16 सीटें
    • आर्ट्स – 45 सीटें
    • कॉमर्स – 25 सीटें

इस प्रकार, कुल मिलाकर 370 सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है।

महत्वपूर्ण तिथियां: आंसर-की और रिजल्ट

  • प्रोविजनल आंसर-की जारी होगी: 19 मई 2025
  • आपत्ति दर्ज करने की तिथियां: 21 और 22 मई 2025
  • फाइनल आंसर-की जारी होगी: 25 मई 2025
  • प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होगा: 5 जून 2025

काउंसिलिंग शेड्यूल

  • 23 जून 2025: कक्षा 9 की काउंसिलिंग
  • 23 जून से 2 जुलाई 2025: कक्षा 11 की सामान्य काउंसिलिंग
  • 2 जुलाई 2025 (सुबह 9 से 11 बजे): CHBS में पेड सीट की काउंसिलिंग

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

छात्र BHU के आधिकारिक पोर्टल https://bhuonline.in पर जाकर लॉगिन करें और ‘School Entrance Test (SET) 2025’ सेक्शन से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर जाना अनिवार्य है।

नोट: अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें। BHU द्वारा समय-समय पर पोर्टल पर नई अपडेट दी जाती हैं, जिनका नियमित रूप से अवलोकन करें।

Releated Posts

वाराणसी: कोरियर कंपनी मैनेजर को गोली मारकर फरार हुआ युवक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 वाराणसी, उत्तर प्रदेश: चितईपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात उस…

वाराणसी में पुलिस कमिश्नर का गुप्त निरीक्षण,ई-रिक्शा से भ्रमण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025 वाराणसी। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और अतिक्रमण की हकीकत परखने के…

ByByHindustan Mirror NewsJun 28, 2025

वाराणसी में मुठभेड़: बुजुर्ग महिला की चेन लूटने वाला बदमाश घायल, साथी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025 वाराणसी वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के रमदत्तपुर इलाके में बुजुर्ग…

ByByHindustan Mirror NewsJun 28, 2025

फर्जी अफसर बना ‘मुनफैद’, नौकरी के नाम पर 20 लाख की ठगी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 21 जून 2025 वाराणसी। फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर खुद को पुलिस अफसर बताकर महिलाओं…

ByByHindustan Mirror NewsJun 21, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top