हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 6 मई : 2025,
वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के अंतर्गत संचालित सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल (CHBS) और सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल (CHGS) में कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। साथ ही, बीएचयू ने अपने छात्र पोर्टल पर एडमिट कार्ड भी अपलोड कर दिए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी BHU की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा का पूरा शेड्यूल
- कक्षा 11 की प्रवेश परीक्षाएं:
- 7 मई 2025: कला संकाय (Arts)
- 8 मई 2025: कॉमर्स संकाय (Commerce)
- 10 मई 2025: गणित संकाय (Mathematics)
- कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा:
- 11 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा समय: सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक निर्धारित है।
कुल सीटों का विवरण
Central Hindu Boys School (CHBS):
- कक्षा 9: 100 सीटें
- कक्षा 11:
- गणित – 88 सीटें
- बायोलॉजी – 25 सीटें
- आर्ट्स – 11 सीटें
- कॉमर्स – 12 सीटें
Central Hindu Girls School (CHGS):
- कक्षा 9: 30 सीटें
- कक्षा 11:
- गणित – 17 सीटें
- बायोलॉजी – 16 सीटें
- आर्ट्स – 45 सीटें
- कॉमर्स – 25 सीटें
इस प्रकार, कुल मिलाकर 370 सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है।
महत्वपूर्ण तिथियां: आंसर-की और रिजल्ट
- प्रोविजनल आंसर-की जारी होगी: 19 मई 2025
- आपत्ति दर्ज करने की तिथियां: 21 और 22 मई 2025
- फाइनल आंसर-की जारी होगी: 25 मई 2025
- प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होगा: 5 जून 2025
काउंसिलिंग शेड्यूल
- 23 जून 2025: कक्षा 9 की काउंसिलिंग
- 23 जून से 2 जुलाई 2025: कक्षा 11 की सामान्य काउंसिलिंग
- 2 जुलाई 2025 (सुबह 9 से 11 बजे): CHBS में पेड सीट की काउंसिलिंग
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
छात्र BHU के आधिकारिक पोर्टल https://bhuonline.in पर जाकर लॉगिन करें और ‘School Entrance Test (SET) 2025’ सेक्शन से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर जाना अनिवार्य है।
नोट: अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें। BHU द्वारा समय-समय पर पोर्टल पर नई अपडेट दी जाती हैं, जिनका नियमित रूप से अवलोकन करें।