• Home
  • आगरा
  • ताजमहल मेट्रो स्टेशन से लॉन्च होगा एनसीएमसी कार्ड, यात्रियों को किराए में मिलेगी 10% की छूट
Image

ताजमहल मेट्रो स्टेशन से लॉन्च होगा एनसीएमसी कार्ड, यात्रियों को किराए में मिलेगी 10% की छूट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 6 मई : 2025,आगरा

आगरा: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) द्वारा मंगलवार को आगरा में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) की शुरुआत की जा रही है। यह बहुप्रतीक्षित योजना ताजमहल मेट्रो स्टेशन से लॉन्च की जाएगी, जिसमें यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

क्या है एनसीएमसी कार्ड?
एनसीएमसी एक मल्टीपर्पज़ स्मार्ट कार्ड है जिसे रिचार्ज कर यात्री देश के किसी भी शहर में मेट्रो, बस, टैक्सी, पार्किंग, टोल टैक्स जैसी सेवाओं में इस्तेमाल कर सकेंगे। कार्ड की कीमत केवल ₹100 रखी गई है और इसे किसी भी मेट्रो स्टेशन से बनवाया जा सकता है।

मिलेंगी ये सुविधाएं:

  • कार्ड से यात्रा करने पर मेट्रो किराए में 10% तक की छूट मिलेगी।
  • इसे RuPay डेबिट या क्रेडिट कार्ड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • कार्ड को बैंक द्वारा जारी किया जा रहा है, जिससे यह और अधिक सुरक्षित एवं सुविधाजनक बन जाता है।

नियमित यात्रियों को होगा अधिक लाभ
UPMRC के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा के अनुसार, इस कार्ड से सबसे अधिक लाभ डेली कम्यूटर यानी रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को होगा। उन्हें न केवल किराए में छूट मिलेगी बल्कि हर बार टोकन लेने की परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा।

कैसे बनवाएं कार्ड?
कोई भी यात्री नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर जाकर एनसीएमसी कार्ड बनवा सकता है। इसमें केवल ₹100 का शुल्क लगेगा। कार्ड को आवश्यकतानुसार रिचार्ज भी कराया जा सकता है।

इस पहल से आगरा मेट्रो की यात्रा न केवल सुलभ बल्कि अधिक डिजिटल और आधुनिक बन जाएगी।

Releated Posts

सपा सांसद रामजी लाल सुमन फिर नजरबंद: कासगंज जाने से रोका, बोले- ‘मुख्यमंत्री कार्यालय के इशारे पर हो रही कार्रवाई’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 6 मई : 2025, आगरा। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल…

आगरा: अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर युवती की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 6 मई : 2025,आगरा आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक घटना…

आगरा: सराफा कारोबारी की हत्या का बदला, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 6 मई : 2025, आगरा के सिकंदरा क्षेत्र स्थित कारगिल चौराहे पर हुए ज्वेलर्स शोरूम…

धनगर जाति प्रमाणपत्र की मांग को लेकर भेड़ों के साथ प्रदर्शन, मंत्री के आवास कूच की कोशिश नाकाम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 5 मई : 2025, आगरा।रविवार को एक अनोखा और जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला जब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top