• Home
  • अयोध्या
  • अयोध्या: योगी सरकार की नई पहल: अयोध्या में बनेगा 290 मीटर लंबा ‘बजरंग पथ’
Image

अयोध्या: योगी सरकार की नई पहल: अयोध्या में बनेगा 290 मीटर लंबा ‘बजरंग पथ’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 6 मई : 2025,

अयोध्या समाचार: रामनगरी अयोध्या के श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए योगी सरकार ने एक और बड़ी सौगात की घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और भी भव्य रूप देने की दिशा में लगातार कार्य हो रहे हैं. अब इसी क्रम में अयोध्या में हनुमानगढ़ी से श्रीराम जन्मभूमि पथ तक एक नया कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसे ‘बजरंग पथ’ नाम दिया गया है. यह पथ करीब 290  मीटर लंबा होगा और श्रद्धालुओं की यात्रा को और सुगम तथा दिव्य बनाएगा.

रामभक्तों को मिलेगी सहूलियत
बजरंग पथ का आरंभ हनुमानगढ़ी मंदिर के निकास द्वार से होगा और यह सीधे रामलला के जन्मभूमि दर्शन पथ से जुड़ेगा. इस पथ के बनने से ‘भक्ति पथ’ और ‘जन्मभूमि पथ’ के बीच सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा, जिससे अयोध्या आने वाले रामभक्तों को दर्शन यात्रा में सहूलियत मिलेगी. यह पथ न केवल भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है, बल्कि यह अयोध्या के धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा.

राम मंदिर का निर्माण तेज
गौरतलब है कि हनुमानगढ़ी, अयोध्या का प्रमुख मंदिर है, जहां लाखों श्रद्धालु हनुमानजी के दर्शन के लिए आते हैं. वहीं रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से अंतिम चरण में है और पिछले वर्ष की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. तब से अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है,

अयोध्या तेजी से विकसित होगी
योगी सरकार अयोध्या को वैश्विक धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विकसित करने के लक्ष्य पर काम कर रही है. रामपथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ, पंचकोसी और चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग जैसे धार्मिक मार्गों को भी नए सिरे से विकसित किया जा रहा है. अब बजरंग पथ के रूप में एक और आध्यात्मिक कॉरिडोर अयोध्या के धार्मिक स्वरूप को नयी ऊंचाइयां देगा.

यात्रियों को मिलेगा बेहतर अनुभव
इस पथ में सुंदर पत्थरों की पक्की राह, श्रद्धालुओं के लिए बैठने की जगहें, लाइटिंग, सुरक्षा और स्वच्छता की विशेष व्यवस्था भी की जाएगी. इससे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित, व्यवस्थित और भक्ति से भरपूर अनुभव मिलेगा. बजरंग पथ’ के निर्माण से यह स्पष्ट है कि योगी सरकार रामनगरी को विश्वस्तरीय धार्मिक नगरी के रूप में प्रस्तुत करने के संकल्प पर लगातार काम कर रही है.

Releated Posts

अयोध्या राज परिवार के उत्तराधिकारी और राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन मिश्र का निधन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अयोध्या में रविवार को एक बड़ी क्षति हुई। राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी और…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

कोविड वैक्सीन से हार्ट अटैक का कोई संबंध नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

हिन्दुस्तान मिरर | 3 जुलाई 2025 नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर फैल रही अफवाहों पर केंद्रीय स्वास्थ्य…

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में पहली बार टाइटेनियम का इस्तेमाल, बना दुनिया का अनोखा मंदिर!

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025 अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आध्यात्मिकता और आधुनिक तकनीक के अभूतपूर्व संगम…

ByByHindustan Mirror NewsJun 29, 2025

अयोध्या: न्याय न मिलने से परेशान युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर, प्रशासन में हड़कंप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शुक्रवार 27 जून 2025 अयोध्या के थाना रौनाही क्षेत्र के बरई गांव निवासी चंद्रशेखर यादव…

ByByHindustan Mirror NewsJun 27, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top